Barbigha:- मंगलवार की सुबह बरबीघा प्रखंड के सामस बुजुर्ग गांव में करंट की चपेट में आने से एक 60 वर्षीय बुजुर्ग की मौत हो गई. मृतक की पहचान गांव के ही स्वर्गीय राम नगीना सिंह के पुत्र रविंद्र सिंह के रूप में किया गया है. घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि वह मंगलवार को सुबह गांव के चौक पर स्थित दुकान खोलने के लिए गए हुए
थे.दुकान में बिजली नहीं आने से परेशान वह इसकी जांच के लिए पास स्थित बिजली के खंभे के पास गए.लोहे के बने बिजली के खंभे में पहले से ही करंट प्रवाहित हो रहा था. जिसकी चपेट में आने से उनके मौत हो गई.हालांकि घटना के बाद परिजन उन्हें इलाज के लिए रेफरल अस्पताल बरबीघा ले गए जहाँ डॉक्टरों ने देखते के साथ ही मृत घोषित कर दिया.
घटना के बाद मामले को लेकर स्थानीय थाना को भी इसकी सूचना दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने लाश को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए शेखपुरा सदर अस्पताल भेज दिया है. घटना के बाद परिवार वालों का रो रो कर बुरा हाल है.