रात के अंधेरे में स्कॉर्पियो ने बिजली के ट्रांसफार्मर में मारी टक्कर धू धू कर जल गया स्कॉर्पियो बाल-बाल बचे कई लोग

Please Share On

Barbigha:-शेखपुरा जिला के घाट कुसुंबा प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत पुरैना गांव के पास सड़क किनारे स्थित एक बिजली के ट्रांसफार्मर में तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने जोरदार टक्कर मार दिया. सोमवार की रात्रि 3:00 बजे के आसपास घटित हुई इस घटना में कई लोगों की जान बाल-बाल बच गई. दरअसल टक्कर इतना जोरदार था कि ट्रांसफार्मर टूटकर स्कॉर्पियो के ऊपर ही गिर गया.

इसके बाद स्कॉर्पियो में करंट प्रवाहित होने के साथ-साथ आग भी लग गई. हालांकि समय रहते ड्राइवर सहित अधिकारियों पर सवार अन्य लोगों ने किसी तरह निकल कर अपनी जान बचा लिया. स्थानीय ग्रामीणों से मिली जानकारी के मुताबिक घटनास्थल से एक किलोमीटर दूर स्थित चुन्नीपुर गांव में सोमवार की देर शाम बरात आई थी.



वहीं से कार्यक्रम समाप्त होने के बाद स्कॉर्पियो पर सवार होकर लोग वापस अपने गांव लौट रहे थे. गांव वालों के बीच ऐसी चर्चा है कि सभी लोग शराब के नशे में धुत थे जिस वजह से यह बड़ा हादसा हो गया. मामले को लेकर कोरमा थाना प्रभारी नीतीश कुमार ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंची थी. कृषि कार्य में प्रयोग हेतु सड़क किनारे गाढ़े गए ट्रांसफार्मर में टक्कर होने की वजह से पूरा स्कॉर्पियो जलकर राख हो गया है.

स्कॉर्पियो किसकी थी और कौन-कौन लोग सवार थे? इस बात की जानकारी जुटाने का प्रयास किया जा रहा है. उधर ग्रामीणों ने बताया कि अगर थोड़ी सी लापरवाही होती तो स्कॉर्पियो पर सवार आधा दर्जन लोग जिंदा जल कर मर गए होते. लेकिन दुर्घटना होने के बाद स्कारपियो पर सवार सभी लोग वहां से भाग निकले.

Please Share On