Desk:-UPSC Topper इशिता किशोर ने इस साल ऑल इंडिया पहली रैंक हासिल की है. रिजल्ट आने के बाद से उनके घर में बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है.यूपीएससी सिविल सर्विस 2022 परीक्षा में इशिता किशोर (रोल नंबर 5809986) ने पूरे देश में पहला स्थान पाया है. उन्होंने वैकल्पिक विषय के रूप में राजनीति विज्ञान और अंतर्राष्ट्रीय संबंध के साथ परीक्षा पास की है.
उन्होंने श्री राम कॉलेज ऑफ कॉमर्स, दिल्ली विश्वविद्यालय से अर्थशास्त्र (ऑनर्स) में ग्रेजुएशन किया है.UPSC CSE 2022 परीक्षा में ऑल इंडिया टॉपर रहीं इशिता किशोर हमेशा से टॉपर रही हैं.एअर फोर्स बाल भारती स्कूल और श्रीराम कॉलेज ऑफ कॉमर्स दिल्ली से पढ़ीं इशिता ने बचपन में ही ठान लिया था कि वो आईएएस अफसर बनेंगी.
तीसरे प्रयास में पाई सफलता पिता को देखकर बनाया था लक्ष्य
इशिता किशोर के पिता एअरफोर्स में अफसर हैं और पूरा परिवार ग्रेटर नोएडा में रहता है. इशिता ने साल 2014 में बाल भारती से 12वीं की पढ़ाई पूरी की इसके बाद 2017 में श्रीराम कॉलेज ऑफ कामर्स से इकोनॉमिक्स ऑनर्स से ग्रेजुएशन पूरा किया. UPSC परीक्षा में ये उनका तीसरा अटेंप्ट था.इशिता आज रिजल्ट का इंतजार कर रही थीं, लेकिन उन्हें ये अंदाजा नहीं था कि वो ऑल इंडिया टॉपर बनेंगी. जैसे ही रिजल्ट आया तो उनका नाम हर तरफ छा गया. उन्होंने अपनी मां को ये बात बताई तो वो भी खुशी से झूमने लगीं. इशिता ने बताया कि मैंने अपने पिता को हमेशा देश सेवा में तत्पर देखा है. इसलिए बचपन में ही मुझे पिता को देखकर ख्याल आ गया था कि मैं भी बड़ी होकर देश हित में ही कोई ऐसा जॉब करूंगी जिससे पापा की तरह वतन की सेवा कर सकूं.
इशिता किशोर के पिता एयरफोर्स आधिकारी रहे हैं और वे मूलतः बिहार के पटना के रहने वाले हैं, पूरा परिवार फिलहाल Noida में रहता है.इशिता की शिक्षा दीक्षा दिल्ली NCR में ही हुई है.इशिता किशोर ने दिल्ली के श्रीराम कॉलेज ऑफ कॉमर्स से इकोनॉमिक्स में ग्रेजुएशन किया। इसके बाद वो Ernst & Young इंडिया के साथ बतौर रिस्क एनालिस्ट काम करने लगीं। फिर उन्होंने यूपीएससी की तैयारी की और 2022 की सिविल सेवा परीक्षा में पहला स्थान हासिल किया.
चार पायदान तक लड़कियां.. कुल 933 अभ्यर्थी हुए सफल
इशिता के बाद गरिमा लोहिया ने दूसरा स्थान हासिल किया, जबकि तीसरे पर उमा हरथी एन और चौथे पर स्मृति मिश्रा हैं। वहीं लड़कों में असम के मयूर हजारिका टॉपर बने। उन्होंने ऑल इंडिया पांचवीं रैंक हासिल की है।UPSC के मुताबिक ये रिजल्ट 2022 में आयोजित परीक्षा का है। जिसके इंटरव्यू इस साल हुए थे। इसमें 345 अभ्यर्थी अनारक्षित, 99 ईडब्ल्यूएस, 263 ओबीसी, 154 एससी और 72 एसटी कैटेगरी के हैं। आयोग ने 179 अभ्यर्थियों को रिजर्व रखा है।
पिछली बार भी लड़की टॉपर
UPSC CSE 2021 के रिजल्ट में भी लड़कियों ने बाजी मारी थी, जहां श्रुति शर्मा ने टॉप किया। वो उत्तर प्रदेश के बिजनौर की रहने वाली हैं। वैसे तो उनके परिवार में सभी ने साइंस से पढ़ाई की थी, लेकिन वो अकेली आर्ट से पढ़ने वाली थीं। प्रारंभिक शिक्षा के बाद श्रुति ने दिल्ली विश्वविद्यालय के संत स्टीफन कॉलेज से इतिहास विषय के साथ ग्रेजुएशन ऑनर्स और जवाहर लाल नेहरू विश्ववविद्यालय से समाजशास्त्र से पोस्ट ग्रेजुएशन किया। उनको उनका होम कैडर यूपी मिला है.