Barbigha:-शेखपुरा जिला एथलेटिक्स एसोसिएशन के तत्वाधान में बरबीघा नगर क्षेत्र के एसकेआर कॉलेज मैदान में जिला स्तरीय एथलेटिक्स ट्रायल का आयोजन किया जाएगा. शनिवार यानी 27 मई को यह आयोजन सुबह सात बजे से शुरू हो जाएगी.इस संबंध में जिला एथलेटिक्स संघ के सचिव राजीव कुमार ने बताया कि इस ट्रायल में जिले भर के सभी वर्गों के खिलाड़ी भाग ले सकेंगे.
ट्रायल प्रतियोगिता का आयोजन बालक एवं बालिका अंडर-14, 16, 18, तथा अंडर-20 वर्गो में आयोजित किए जाएंगे.ट्रायल के दौरान 100 मीटर लेकर 10000 मीटर तक के दौड़ के साथ-साथ ऊंची कूद,लंबी कूद, गोला, भाला और चक्का फेंक सहित अन्य प्रकार के स्पर्धा आयोजित किए जाएंगे.
चयन प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए खिलाड़ियों को सही समय पर अपना आधार कार्ड एवं जन्मतिथि से संबंधित प्रमाण पत्र लेकर एसकेआर कॉलेज के खेल मैदान में पहुंचना होगा. राजीव कुमार ने आगे बताया कि जिला स्तर पर चुने गए खिलाड़ियों को 89वां बिहार राज्य एथलेटिक्स प्रतियोगिता में भाग लेने का मौका मिलेगा.
राज्य स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता का आयोजन 3 जून से 5 जून तक पटना के पाटलिपुत्र कंपलेक्स में आयोजित किए जाएंगे.इसके अलावा राजीव कुमार ने बताया कि जिला स्तर पर चयनित होने वाले खिलाड़ियों को एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया में रजिस्ट्रेशन कराना होगा तभी वे राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में भाग ले सकेंगे.