Barbigha:-नवादा लोकसभा के वर्तमान लोजपा सांसद चंदन सिंह शुक्रवार को बरबीघा विधानसभा के क्षेत्रीय दौरे पर पहुंचे.लोजपा के पूर्व विधानसभा प्रत्याशी रहे मधुकर कुमार उर्फ डॉक्टर साहब की अगुवाई में सांसद ने कई गांव क दौरा किया.इस दौरान शोकाकुल परिवारों से भी मिल कर उन्हें सांत्वना दिया.सबसे पहले वे बरबीघा प्रखंड के मालदह गांव में एक शादी समारोह में शामिल हुए.
वहां से निकल कर वे पैन गांव पहुंचे जहां जनता दरबार लगाकर लोगों की समस्याओं से रूबरू हुए. लोगों की समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर निपटारा करने का भी भरोसा दिया.इसके बाद वे पथरेता और नीमी गांव पहुंचे जहां शोकाकुल परिवार से भेंट मुलाकात कर मृत आत्मा की शांति के लिए भगवान से प्रार्थना किया. इसके बाद सादीकपुर गांव में भी जनता दरबार लगाकर लोगों की समस्याओं को सुना और हर संभव समाधान का वादा किया.
वहां से क्षेमा,सामस तथा माउर गाँव भी पहुंचे जहां अलग-अलग वजह से लोगों के हुई मौत के बाद शोकाकुल परिवार से मिलकर उन्हें सांत्वना दिया तथा भगवान से मृत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना किया.क्षेमा गांव में गुरुवार को वज्रपात की वजह से एक व्यक्ति की मौत हो गई थी उनके परिवार को हर संभव सरकारी सहायता दिलाने का भी आश्वासन दिया. इस अवसर पर उनके साथ अविनाश कुमार काजू, रजनीश कुमार, सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे.