Barbigha:-बिहार के प्रथम मुख्यमंत्री डॉ श्री कृष्ण सिंह के पौत्र उमेश शंकर सिंह उर्फ सोना सिंह का निधन शुक्रवार की रात्रि में हो गया.वह सीतामढ़ी में रहते थे. उनकी उम्र 80 वर्ष थी.पारिवारिक सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार हृदय गति रुकने से उनका निधन हो गया.
उनके निधन पर शोक की लहर दौड़ गई.वे प्रथम मुख्यमंत्री के पुत्र तथा पूर्व विधायक और मंत्री शिव शंकर सिंह के पुत्र थे.उनके निधन पर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी सहित कई बड़े-बड़े नेताओं ने गहरी शोक संवेदना प्रकट की है.बताते चलें कि बिहार के प्रथम मुख्यमंत्री डॉ श्रीकृष्ण सिंह की पौत्री बिना सिन्हा का भी इसी साल 23 जनवरी को निधन हो गया था. कुछ महीने के बाद अब उनके पुत्र उमेश शंकर सिंह उर्फ सोना सिंह का निधन हो गया.
उनके निधन पर भाजपा प्रदेश मंत्री डॉ पूनम शर्मा, विधायक सुदर्शन कुमार, लोजपा के पूर्व विधानसभा प्रत्याशी मधुकर कुमार उर्फ डॉक्टर साहब, सांसद चंदन सिंह, अविनाश कुमार काजू, रजनीश कुमार, राजद के प्रदेश महासचिव तथा श्री बाबू के प्रपौत्र अनिल शंकर सिन्हा सहित धनी लोगों ने गहरी शोक संवेदना प्रकट की है.