जिले के चार सरकारी स्कूलों में स्थापित होगा कंप्यूटर लैब..बरबीघा के इस विद्यालय को भी मिली सौगात

Please Share On

Barbigha:-बिहार सरकार की इनफार्मेशन एंड कम्युनिकेशन टेक्नोलॉजी (आईसीटी) योजना के तहत शेखपुरा जिले के चार सरकारी स्कूलों को कंप्यूटर लैब स्थापित करने के लिए चुना गया है.इसमें से शेखपुरा सदर प्रखंड के दो जबकि बरबीघा और अरियरी प्रखंड का एक-एक विद्यालय शामिल है.शेखपुरा के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी द्वारा जारी किए गए पत्र के अनुसार मध्य विद्यालय सिरारी,उच्च मध्य विद्यालय वर्मा, मध्य विद्यालय कोयरीबीघा और मध्य विद्यालय विमान में आईसीटी लैब स्थापित किया जाएगा.

आईसीटी लैब के माध्यम से बच्चे डिजिटल तकनीक की पूरी जानकारी अब अपने विद्यालय में ही ले सकेंगे. इन सरकारी स्कूलों के छात्र-छात्राएं अब अपने स्कूल में ही कंप्यूटर की पढ़ाई करेंगे. साथ में परीक्षा फॉर्म भरने, एडमिट कार्ड डाउनलोड करने, समेत तमाम शैक्षणिक के जरूरतों के कार्य की सुविधा भी ले सकेंगे. खासकर गरीब घर के विद्यार्थियों को किसी साइबर कैफे में अब जाने की आवश्यकता नहीं होगी. बता दें कि आईसीटी बिहार सरकार की योजना है.इसके तहत एक स्कूल में कंप्यूटर की स्थापना पर लाखों रुपए खर्च किए जाते हैं.



चयनित स्कूलों में जल्द ही कंप्यूटर लगने आरंभ हो जाएंगे.सभी चयनित विद्यालयों में 10-10 कंप्यूटर का सेटअप लगाया जाएगा.इसके लिए टेंडर की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है.साथ ही संबंधित विद्यालयों को आदेश जारी करते हुए विभाग ने इसके लिए विद्यालय में एक कमरा जिसका दरवाजा और खिड़की मजबूत हो उपलब्ध कराने के लिए कहा है.यही नहीं लैब के संचालन के लिए इंस्ट्रक्टर की भी बहाली की जाएगी.वे बच्चों को कंप्यूटर की शिक्षा देंगे.साथ ही इसमें हर कक्षा के हिसाब से कंटेंट तैयार किए जाएंगे जिसके माध्यम से बच्चों को पढ़ाई करने में आसानी होगी.

Please Share On