नीरा बिक्री केंद्र का उत्पाद अधीक्षक ने किया उद्घाटन..नीरा का फायदा जानकर आप भी रह जाएंगे हैरान

Please Share On

Barbigha-बरबीघा के पुराने प्रखंड कार्यालय के निकट शुक्रवार को जीविका परियोजना के माध्यम से नीरा बिक्री केंद्र का शुभारंभ किया गया.काउंटर का उद्घाटन मध्य निषेध उत्पाद अधीक्षक अधीक्षक सुदेश्वर लाल एवं जीविका के जिला परियोजना प्रबंधक संतोष कुमार सोनू ने सम्मिलित रूप से किया.उद्घाटन के मौके पर उत्पाद अधीक्षक सुदेश्वर लाल ने कहा कि नीरा एक प्राकृतिक स्वास्थ्य वर्धक पेय है.

जिसके सेवन से स्वास्थ्य में गुणात्मक बदलाव आता है.नीरा पेट से जुडी सभी समस्याओं को दूर करने में काफी सहायक होता है.इस मौके पर उन्होंने पीएच मीटर के माध्यम से नीरा के अम्लीयता की जाँच की और ब्रिक्स मीटर के सहयोग से नीरा की गुणवत्ता को देखा और स्वाद चखा.नीरा के साथ-साथ नीरा के अन्य उत्पाद जैसे पेड़ा, गुड़ और अन्य खाद्य सामग्री को बढ़ावा देने हेतु उन्होंने विक्रय केंद्र में मौजूद ताड़ छेवक को प्रेरित किया.



इस अवसर पर उपस्थित जीविका डीपीएम संतोष कुमार सोनू ने बताया कि नीरा के बिक्री हेतु जिले में आज तीसरा स्थायी विक्रय केंद्र का शुभारंभ किया गया है.इससे पूर्व सदर प्रखण्ड कार्यालय परिसर और अरियरी प्रखण्ड के फरपर गाँव मे स्थायी नीरा विक्रय केंद्र का उद्घाटन किया जा चूका है.आने वाले दिनों में चेवाड़ा प्रखण्ड में भी स्थायी नीरा विक्रय केंद्र का संचालन प्रस्तावित है. इसके अलावा जिले में कुल 10 अस्थायी नीरा विक्रय केंद्र का संचालन किया जा रहा है. स्थायी एवं अस्थायी नीरा विक्रय केंद्रों के माध्यम से अब तक कुल 52 हजार 341 लीटर नीरा की बिक्री की गयी है.

इस वर्ष के लिए अब तक जिले में जीविका से जुड़े 135 ताड़ छेवकोंं को मद्य निषेध एवं उत्पाद कार्यालय शेखपुरा द्वारा नीरा एवं उसके उत्पादों की बिक्री हेतु अनुज्ञप्ति जारी किए जा चुके हैं.इस अवसर पर बरबीघा प्रखण्ड के जीविका बीपीएम बरुण कुमार, प्रशिक्षण अधिकारी संजू सिंह, जीविकोपार्जन प्रबंधक सुकेश कुमार, सामुदायिक समन्वयक रणजीत, बाबुचंद, प्रितिमाला एवं अन्य जीविककर्मी उपस्थित रहे.

Please Share On