ट्रेन के ठहराव को लेकर भाजपा प्रदेश मंत्री ने उठाई आवाज.रेल राज्य मंत्री को दिया ज्ञापन

Please Share On

Barbigha-केंद्र सरकार की नौ साल की उपलब्धियों को गिनाने नवादा पहुंचे केंद्रीय रेल राज्य मंत्री राव साहेब पाटील दानवे के समक्ष एक बार फिर से ट्रेन के ठहराव का मुद्दा उठाया गया.भाजपा की प्रदेश मंत्री डॉ पूनम शर्मा ने जसीडीह-पुणे ट्रेन के ठहराव को लेकर केंद्रीय रेल राज्य मंत्री को आवेदन भी दिया.आवेदन के माध्यम से उन्होंने जसीडीह से पुणे के बीच चलने वाली स्पेशल ट्रेन को शेखपुरा और नवादा रेलवे स्टेशन पर ठहराव का मांग उठाया.

केंद्रीय रेल राज्य मंत्री को आवेदन के माध्यम से अवगत कराते हुए डॉक्टर पूनम शर्मा ने बताया कि नवादा तथा शेखपुरा रेलवे स्टेशन से होकर जाने वाली ट्रेन के ठहराव को लेकर लगातार रेलयात्री मांग करते आए हैं.उक्त दोनों स्टेशन पर जसीडीह पुणे ट्रेन के ठहराव से क्षेत्र के हजारों रेल यात्रियों को काफी सहूलियत मिलेगी. पूर्व में भी रेलवे को संबंधित मांग से अवगत कराया जा चुका है.



लेकिन अभी तक पहल नहीं होने की वजह से रेल यात्रियों में काफी मायूसी है.पूनम शर्मा के आग्रह पर केंद्रीय रेल राज्य मंत्री ने आश्वासन देते हुए कहा कि वे निश्चित तौर पर उक्त ट्रेन की तरह की दिशा में सकारात्मक पहल करेंगे.केंद्र सरकार हमेशा से देश के हर कोने तक विकास को पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध है.गौरतलब हो कि राव साहेब पाटील दानवे नवादा सर्किट हाउस में केंद्र सरकार के 9 साल बेमिसाल कार्यक्रम के तहत केंद्र सरकार द्वारा किए गए विकास कार्यों को बताने के लिए कार्यकर्ताओं के बीच पहुंचे थे.

Please Share On