बिजली कर्मी की शिकायत लेकर विधायक के पास पहुंचे ग्रामीण..मनमानी का लगाया आरोप

Please Share On

Barbigha:-बिजली कर्मी की मनमानी से आजीज आकर ग्रामीण उसकी शिकायत लेकर बरबीघा विधायक सुदर्शन कुमार के पास पहुंचे.यह मामला बरबीघा प्रखंड के डीह मकनपुर गांव से जुड़ा हुआ है.दरअसल डीह मकनपुर गांव में मीटर रीडर का काम करने वाले रवि शेखर नामक बिजली कर्मी पर मनमानी करने का आरोप लगाकर ग्रामीणों ने दो दिन पहले बरबीघा बिजली कार्यालय के समक्ष हंगामा किया था.

मीटर रीडर के ऊपर रीडिंग के दरमियान अवैध वसूली करने का आरोप ग्रामीणों ने लगाया था. ग्रामीणों ने बिजली विभाग से तत्काल रवि शेखर को गाँव से हटाने की मांग की थी. जब बिजली विभाग ने इस पर कोई कार्यवाई नहीं किया तब दर्जनों ग्रामीण मामले को लेकर विधायक सुदर्शन कुमार के पास पहुंच गए. विधायक ने भी मामले पर त्वरित संज्ञान लेते हुए इस संबंध में कार्यपालक अभियंता के साथ-साथ बड़े अधिकारियों से बातचीत करके उन्हें मामले से अवगत कराया.



विधायक सुदर्शन कुमार ने बताया कि ग्रामीणों की मांग पर रवि शेखर को हटाने के लिए वरीय अधिकारियों को निर्देशित किया गया है.उधर बरबीघा बिजली विभाग के जूनियर इंजीनियर रवि रंजन कुमार ने बताया कि ग्रामीणों के आरोप पर हर संभव कार्रवाई का भरोसा दिलाया गया था. लेकिन अभी तक लिखित रूप से ग्रामीणों के द्वारा कोई आवेदन नहीं दिया गया है.फिर भी रवि शेखर को तत्काल उस गांव से हटाकर दूसरे गांव भेज दिया गया है.रवि शेखर को हटाने की कार्रवाई ग्रामीणों से मिली आवेदन के आधार पर जांच उपरांत की जाएगी. उन्होंने कहा कि बेखुद क्षेत्र में अवैध वसूली को रोकने के लिए कर सजग रहते हैं. इसके लिए विभाग ने बता और हेल्पलाइन नंबर भी जारी कर रखा है.उन्होंने कहा कि बरबीघा में कहीं भी अगर बिजली कर्मी अवैध वसूली करते पाए जाए तो लोग तुरन्त कार्यालय को इस संबंध में सूचित कर सकते हैं.

Please Share On