413 बोतल विदेशी शराब के साथ बोलोरो सहित दो विदेशी शराब कारोबारी गिरफ्तार

Please Share On

(शेखोपुर से अमित की रिपोर्ट)शेखोपुर सराय थाने की पुलिस ने बड़ी कार्यवाई करते हुए भारी मात्रा में विदेशी शराब के साथ दो कारोबारियों को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है.जानकारी के मुताबिक प्रखंड क्षेत्र के मोहब्बतपुर गांव के मोड़ के  समीप से गुरुवार की रात्रि शराब कारोबारी पकड़े गए हैं.

पुलिस ने बोलेरो में छुपा कर ले जा रहे 17 कार्टून में रखें 413 बोतल विदेशी शराब बरामद करने के साथ साथ बोलेरो और दो विदेशी शराब कारोबारी को पुलिस भी हिरासत में लिया है. शराब कारोबारी की पहचान झारखंड के कोडरमा के रहने वाले जैनुल के पुत्र वसीम अख्तर वही दूसरे कारोबारी कोडरमा के प्रकाश सिंह के पुत्र सोनू कुमार उर्फ अभिषेक के रूप मे की गई है.



इस छापेमारी अभियान का नेतृत्व शेखोपुर सराय थाना अध्यक्ष प्रमोद कुमार के द्वारा किया गया. इस संबंध में जानकारी देते हुए थाना अध्यक्ष प्रमोद कुमार ने बताया वरीय अधिकारी के आदेशानुसार गुप्त सूचना मिली थी कि एक बोलेरो कार में विदेशी शराब लेकर दो कारोबारी मोहब्बत पुर गांव के रास्ते नालंदा जिला के सारे गांव की तरफ जा रहे हैं. गुप्त सूचना के आधार पर ही छापेमारी अभियान चलाकर मोहब्बतपुर मोड़ के समीप से विदेशी शराब के साथ बोलेरो कार सहित दो विदेशी शराब कारोबारी को पकड़ने में सफलता हुई है.

बोलेरो से विभिन्न ब्रांड के इंपीरियल ब्लू मैकडोनाल्ड एवं रॉयल स्टैग कंपनी का शराब बरामद किया गया है. वही गिरफ्तार किए गए विदेशी शराब कारोबारी से पूछताछ करने के बाद उसके ऊपर शेखोपुर सराय थाने में प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेज दिया गया है. वही थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार किए गए दोनों शराब कारोबारी के पास से दो मोबाइल भी बरामद किया गया है.

Please Share On