Sheikhpura:-शेखपुरा जिले के अरियरी थाना क्षेत्र के रौंदी मोड़ के पास सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गई.घटना में एक अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसको आनन-फानन में इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया.
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक बताया जा रहा कि रौंदी गांव निवासी शिवबालक पंडित के पुत्र अंकित कुमार अपने ननिहाल चांदी वृदावन गांव गया हुआ था. वहीं अपने ममेरे भाई इंद्रजीत कुमार के साथ बाइक पर घूमने के लिए निकला हुआ था.
गांव में घूमने के दौरान रौंदी मोड़ के पास बाइक अनियंत्रित हो गया और सड़क किनारे बिजली के पोल से गाड़ी टकरा गई.घटना में शिवबालक पंडित के पुत्र अंकित कुमार की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि वृंदावन गांव निवासी विश्वनाथ पंडित के पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गया.
जिसको आनन-फानन में इलाज के लिए शेखपुरा- के सदर अस्पताल में लाया गया.लेकिन घायल युवक की स्थिति नाजुक देखते हुए बेहतर इलाज के लिए चिकित्सकों ने पावापुरी रेफर कर दिया.