पंचायत को स्वच्छ बनाने के लिए मुखिया ने किया पहल अब घर घर से उठेगा कचरा

Please Share On

Barbigha:-लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के तहत पंचायतों को पूर्ण रूप से स्वच्छ बनाने को लेकर बरबीघा प्रखंड में जोर-शोर से अभियान चलाया जा रहा है. इसको लेकर शुक्रवार को कुटोत पंचायत में लोगों के बीच डस्टबिन का वितरण किया गया

.पंचायत के मुखिया साधना देवी, पंचायत सचिव ब्रजेश कुमार सिंह तथा प्रखंड स्वच्छता समन्वयक के द्वारा विभिन्न वार्ड के लोगों को डस्टबिन दिया गया. लोगों को अलग-अलग रंग का प्रदान किया गया डस्टबिन के उपयोग के बारे में भी मुखिया द्वारा बताया गया.



मुखिया ने लोगों से गीला कचरा के लिए हरा डस्टबिन जबकि सूखा कचरा के लिए नीला डस्टबिन का उपयोग करने की बात बताई. उपस्थित लोगों से उन्होंने कहा कि साफ सफाई रखना अत्यंत आवश्यक होता है. क्योंकि सफाई नहीं रहने से कई प्रकार की बीमारियां फैलने की संभावना बनी रहती है.

कहा जाता है कि जहां साफ सफाई होती है वहां देवताओं का निवास होता है. अक्सर देखा जाता है कि जहां गंदगी रहती है वहां जीव-जंतु तक भी जाना पसंद नहीं करते हैं.उन्होंने लोगों से कहा कि स्वस्थ और बेहतर जीवन जीने के लिए जीवन में साफ-सफाई बेहद महत्वपूर्ण होते हैं.

Please Share On