Barbigha:- स्वास्थ्य के क्षेत्र में बेहतरीन कार्य कर के राष्ट्रपति पुरस्कार पाने वाली एएनएम को बरबीघा विधायक सुदर्शन कुमार के द्वारा भी रविवार को सम्मानित किया गया.एएनएम को सम्मानित करने के लिए विधायक अपने समर्थकों के साथ सदर प्रखंड के गवय गांव पहुंचे थे. गौरतलब हो कि गवय गांव के स्वास्थ्य उपकेंद्र की एएनएम गायत्री कुमारी को राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू के द्वारा गुरुवार को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया था.
वापस अपने गांव पहुंचने पर रविवार को विधायक के द्वारा भी अंग वस्त्र देकर उन्हें सम्मानित किया गया.इस मौके पर शेखपुरा पूर्वी के जिला परिषद सदस्य रघुनंदन, सूरज कुमार सहित स्थानीय स्तर पर ग्रामीण भी उपस्थित रहे. मौके पर विधायक ने कहा कि गायत्री कुमारी ने ना केवल अपना बल्कि राष्ट्रीय स्तर पर शेखपुरा जिला के साथ-साथ पूरे बिहार का मान बढ़ाया है.
छोटे से गांव की एएनएम को राष्ट्रपति पुरस्कार मिला बहुत बड़ी बात है.गायत्री देवी जिले भर में कार्यरत स्वास्थ्य कर्मियों के लिए आज रोल मॉडल बन चुकी है.चारों तरफ उनकी प्रशंसा की जा रही है.उन्होंने कहा कि किसी भी क्षेत्र में अगर अपनी पूरी जिम्मेदारी और ईमानदारी से कार्य किया जाए तो निश्चित तौर पर सफलता मिलती है.
गायत्री कुमारी ने भी विधायक के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उनसे सम्मान पाकर वे भी अभिभूत हैं. आगे भी बे अपने कार्यों को ईमानदारी पूर्वक निर्वहन करते रहेंगे.