शिक्षक पति ने पत्नी का किया निर्मम हत्या..साक्ष्य छुपाने के लिए शव को शौचालय की टंकी में गाड़ा

Please Share On

Barbigha:- बदचलन होने का आरोप लगाकर अपनी ही पत्नी की गला घोटकर निर्मम हत्या करने का मामला प्रकाश में आया है.यह घटना बरबीघा थाना क्षेत्र अंतर्गत वेलाव पंचायत के वेलाव गांव में घटी है.दरअसल गांव के ही (टोला सेवक) 45 वर्षीय मसूदन मांझी ने अपनी 35 वर्षीय पत्नी सुमित्रा देवी की हत्या कर दी.यही नहीं पुलिस से बचने के लिए पत्नी का शव घर में ही बने शौचालय की टंकी में डालकर ऊपर से मिट्टी डाल दिया.

घटना को अंजाम दो दिन पूर्व ही दिया गया था.सोमवार को मामले का जब खुलासा हुआ तब बरबीघा पुलिस ने मौके पर पहुंचकर लाश को जब्त कर लिया और पोस्टमार्टम हेतु शेखपुरा सदर अस्पताल भेज दिया.सब इंस्पेक्टर आमिर हमजा खान ने मामले को लेकर बताया कि पुलिस ने आरोपी पति मसूदन मांझी को भी गिरफ्तार कर लिया है.



पड़ोसियों से मिली जानकारी के अनुसार पति-पत्नी में अक्सर मारपीट की घटना होती रहती थी. जिस दिन हत्या को अंजाम दिया गया उस दिन पड़ोस में ही बरात आया हुआ था.घर के अधिकांश सदस्य शादी समारोह में बिजी थे.इसी दौरान मसूदन मांझी की अपनी पत्नी से कहासुनी हो गई. झगड़ा के दौरान मसूदन मांझी ने गुस्से में आकर पत्नी की गला घोंटकर हत्या कर दी.

मृतका की पुत्री ने मामले का किया खुलासा

घटना के दो दिन बाद मसूदन मांझी ने ही अपनी पुत्री को फोन करके बताया कि उसकी मां की मौत हो गई है. पुत्री ने इस बात की सूचना चेवाड़ा प्रखंड के गडुआ गांव निवासी अपने नाना और मृतका के पिता प्रयाग मांझी को दिया. सूचना मिलते ही प्रयाग मांझी अपनी पुत्री की खोज खबर लेने के लिए बेलाव गांव पहुंच गए.प्रयाग मांझी ने बताया कि घर में खोजबीन के दौरान शौचालय के पीछे ताजी मिट्टी देखकर उन्हें कुछ शक हुआ. सबसे पहले मृतका के पिता रिटायर्ड चौकीदार प्रयाग मांझी ने ही गड्ढा खोदा जहां लाश गड़ा हुआ पाया गया. इसके बाद बरबीघा थाना को सूचना दिया गया. थानाध्यक्ष सुनील दत्त ने बताया कि पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.

पति ने पत्नी पर लगाया बदचलन होने का आरोप

घटना लेकर आरोपी पति मसूदन मांझी ने पत्रकारों को बताया कि उसकी पत्नी एक बदचलन महिला थी. अक्सर घर से बिना किसी को बताए कई दिन तक गायब हो जाती थी.पति ने बताया कि वह शराब का भी अत्यधिक सेवन करती थी. पति ने बताया कि जिस दिन घटना हुआ उस दिन भी महिला ने शराब पिया था. शराब पीने की वजह से ही उसकी मौत हुई है. उसने सिर्फ पुलिस से बचने के लिए शव को शौचालय की टंकी में गाड़ दिया था. वही पूरे प्रकरण पर थानाध्यक्ष सुनील दत्त ने बताया कि पुलिस घटना के सभी बिंदुओं पर जांच पड़ताल कर रही है. फिलहाल मृतका के मायके वाले की शिकायत पर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी को जेल भेज दिया है

Please Share On