Sheikhpura. जिले में बैंक के समीप उचक्का गिरोह के लोग लगातार सक्रिय हैं. पुलिस के द्वारा कार्रवाई नहीं किए जाने की वजह से उन सभी का मनोबल बढ़ गया है, ऐसे में बैंक से पैसा निकालने के लिए आने वाले लोगों को अपना शिकार बना रहे हैं. लगातार घट रही घटनाओं से लोगों में आक्रोश का माहौल व्याप्त हो गया है.
बुधवार को भी बैंक से पैसा निकाल कर अपने घर जाने के दौरान जैसे ही एक महिला ई रिक्शा पर बैठी वैसे ही उचकको ने उनसे थैले की छिनतई कर ली जिसमें 24 हजार नगद उचकको ने उड़ा लिया. घटना के बाद पीड़ित महिला ने टाउन थाने में शिकायत दर्ज कराई है जानकारी के अनुसार महिला की पहचान अरियरी थाना क्षेत्र अंतर्गत हजरत पुर मडरो पंचायत के लालू बीघा निवासी राजेंद्र चौहान की पत्नी मीना देवी के रूप में की गई है.
मीना देवी ने बुधवार को बैंक ऑफ इंडिया से 24 हजार नगद निकालकर अपने घर के लिए ई रिक्शा में बैठी थी तभी पहले से घात लगाए उचकको ने उनसे छिनतई कर ली. घटना के बाद उचक्का स्टेशन की ओर दौड़ते हुए निकल गया. स्थानीय लोगों ने पीछा किया परंतु उसे नहीं पकड़ा जा सका. इसके बाद पीड़ित महिला दल्लू चौक पर ही रोने लगी. घटना के बाद पीड़ित महिला ने स्थानीय थाने में शिकायत दर्ज कराई है.
बताते चलें कि दल्लू चौक और चांदनी चौक उचक्का गिरोह के सदस्यों के लिए सेफ जोन हो गया है लगातार इस तरीके की घटना को अंजाम दे रहे हैं पुलिस की धरपकड़ नहीं होने से इन सभी का मनोबल सातवें आसमान पर पहुंच चुका है