वज्रपात से 12 वर्षीय लड़की की मौ-त चार लोग जख्मी दो की हालत चिंताजनक ।

Please Share On

Shekhopur:-शेखोपुरसराय प्रखंड के पांची पंचायत अंतर्गत कबीरपुर गांव में गुरुवार के दिन वज्रपात होने से 12 वर्षीय लड़की की मौत हो गई जबकि परिवार के अन्य चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. इस संबंध में ग्रामिणों ने बताया की पीड़ित परिवार के माता पिता बेटी भाई सभी लोग घर के बगल में बने पशु शेड में बैठे थे.

भारी बारिश के दौरान बिजली की कड़कड़ाहट के साथ शेड के बगल में लगे पेड़ पर वज्रपात हुआ.पेड़ के नीचे बने पशु शेड जिसके उपर कारकेट लगा था उससे भी आ टकराई. जिसके नीचे बैठे सभी लोग वज्रपात के चपेट में आने से घायल हो गए.घटना के बाद आनन फानन में स्थानीय लोगों की मदद से नालंदा जिले के कतरी सराय में सभी को भर्ती कराया गया.हालांकि इस दौरान एक लड़की की मौत हो गई.मृतक की पहचान बिपाशा कुमारी के रुप में किया गया है.



बाकी अन्य लोगों को अस्पताल में पहुंचाया गया जहां घायल सरिता देवी , दौलती देवी और रोहित कुमार की स्थिति चिकित्सकों ने नाजुक बताते हुऐ बिहार शरीफ़ रेफर कर दिया है. रेफर हुऐ तीनों लोगों की हालत काफ़ी चिंताजनक बताई जा रही है.

Please Share On