जिला में बाल विवाह और बाल मजदूरी कराने वालों की अब खैर नहीं..गांव-गांव चल रहा जागरूकता अभियान हो रही कार्रवाई

Please Share On

बरबीघा:-नगर परिषद बरबीघा क्षेत्र के प्लस टू उच्च विद्यालय बरबीघा में बाल अधिकारों को लेकर विद्यार्थियों को जागरूक किया गया.यह जागरूकता अभियान कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रन फाउंडेशन के सौजन्य से स्थानीय एनिमल एंड ह्यूमन डेवलपमेंट सोशल वेलफेयर सोसाइटी के द्वारा चलाया गया. विद्यालय के प्रधानाध्यापक संजय कुमार की अध्यक्षता में विद्यार्थियों को बाल विवाह, बाल श्रम, बाल यौन शोषण और मानव तस्करी के बारे में जागरूक किया गया.

साथ ही विद्यार्थियों को इस सामाजिक कुरीतियों के विरुद्ध लोगों के बीच जागरूकता फैलाने की शपथ भी दिलाई गई.उपस्थित सभी छात्र छात्राओं को बाल विवाह नहीं करने के लिए शपथ भी दिलाया गया.मौके पर विद्यालय के शिक्षक राजीव कुमार, प्रभाकर त्रिवेदी,आचार्य गोपाल सहित अन्य शिक्षक एवं शिक्षिकाएं उपस्थित रही.



गौरतलब हो कि इन सभी सामाजिक कुरीतियों के विरुद्ध एनिमल एंड वुमन डेवलपमेंट सोशल वेलफेयर सोसाइटी के द्वारा कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रन फाउंडेशन के तत्वाधान में पिछले दो महीनों से ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्रों में जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है.इस अभियान में जिला प्रशासन का भी काफी सहयोग मिल रहा है. संस्था के सचिव डॉ विनोद कुमार ने बताया कि बाल श्रम, बाल तस्करी, बाल विवाह और बाल यौन शोषण के खिलाफ कैलाश सत्यार्थी फाऊंडेशन ने देश भर में अभियान से रखा है.

शेखपुरा को भी वर्ष 2024 तक बाल विवाह मुक्त बनाने का लक्ष्य रखा गया है. इसके लिए जिले के सभी प्रखंडों से दस-दस चिन्हित गांव को गोद लेकर सामाजिक कार्यकर्ताओं की मदद से इस अभियान को पूरा किया जाएगा. इस कार्यक्रम में जिला प्रशासन जिला विधिक सेवा प्राधिकार जिला बाल संरक्षण इकाई जिला श्रम अधीक्षक काफी महत्वपूर्ण सहयोग मिल रहा है

Please Share On