Barbigha:-जिले के शेखोपुर सराय प्रखंड में साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी क्षेत्र के हजारों किसानों की जिंदगियों से खेल रहा है. भविष्य में अगर थोड़ी बहुत भी लापरवाही हुई तो एक साथ कई किसान मौत के गाल में समा सकते हैं.दरअसल लगभग चार बर्ष पूर्व शेखोपुर सराय पावर ग्रिड के द्वारा बिजली सेवा का विस्तार करने हेतु लोहे से निर्मित बिजली के खंभे गाड़े गए थे.
इस दौरान लगभग तीन दर्जन से अधिक बिजली के खंभे को बाजितपुर से खुड़िया तक आने वाली नहर के बीचो-बीच गाड़ दिया गया है.इस संबंध में नहर बचाओ संघर्ष मोर्चा के अध्यक्ष पेशे से वकील रंजीत कुमार ने बताया कि इन बिजली के अवैध रूप से गाड़े गए बिजली के खंभों को हटाने के लिए कई बार विभाग को पत्राचार किया गया है.
साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी के तरफ से इन खंभों को हटाने के लिए कई बार आश्वासन भी दिया गया है.लेकिन लगभग चार वर्ष से अधिक का समय बीत जाने के बाद भी इन खंभों को हटाया नहीं गया है. उन्होंने कहा कि चुकी बरसात के दिनों में नहर से पानी गुजर कर खेतों तक पहुंचती है. नहर के बीचो-बीच गाड़ी गए बिजली के खंभों पर हाई वोल्टेज तार गुजरा हुआ है.
ऐसे में अगर कभी फाल्ट के माध्यम से पानी में करंट प्रवाहित होती है तो क्षेत्र के हजारों किसान इसकी चपेट में आ सकते हैं.भविष्य में होने वाली संभावित दुर्घटनाओं के लिए पूरी तरह से बिजली कंपनी ही जिम्मेदार होगी. उन्होंने इस मामले पर जिलाधिकारी के साथ-साथ बिजली विभाग के वरीय पदाधिकारियों से संज्ञान लेते हुए किसानों के हित में जल्द से जल्द कोई उचित कदम उठाने का आग्रह किया है. साथ ही उन्होंने बताया कि जरूरत पड़ी तो बे कोर्ट का दरवाजा भी इस संबंध में खटखटाएंगे.