बस कंडक्टर को बेरहमी से पीटने वाला एक आरोपी पकड़ाया..हरिजन एक्ट के तहत दर्ज हुआ था मुकदमा

Please Share On

Barbigha:-बरबीघा-मोकामा रोड में चलने वाले महारानी बस के कंडक्टर के साथ बेरहमी से मारपीट की घटना को अंजाम देने वाले एक आरोपी को मंगलवार की रात्रि पुलिस ने पकड़ कर जेल भेज दिया. पकड़े गए आरोपी की पहचान के केवटी गांव निवासी पप्पू सिंह के पुत्र मोती सिंह के रूप में किया गया है.बीते 29 मई को केवटी गांव के मोड़ पर हुई मारपीट घटना के बाद बस कंडक्टर बरबीघा प्रखंड के सामस खुर्द गांव निवासी राजेश रविदास ने स्थानीय थाना में प्राथमिकी दर्ज कराया था.

दरअसल कि घटना से कुछ दिन पूर्व 25 मई को कंडक्टर बरबीघा से बस(गाड़ी संख्या BR53A6098) लेकर मोकामा की तरफ जा रहा था. मोकामा रेलवे फाटक के पास पहुंचते ही एक टेंपो चालक सेवनार गांव निवासी राम झप्पू कुछ लोगों के साथ लाठी-डंडे से लैस होकर आया और कंडक्टर के साथ मारपीट किया था.टेंपो चालक जबरदस्ती बस को अपना गांव ले जाना चाह रहा था.उसी समय मोकामा थाना के पुलिस आ गई और टेंपो चालक को पकड़कर अपने साथ थाने ले कर चली गई थी.



दरअसल टेंपो चालक की कंडक्टर से गाड़ी पर यात्री बैठाने को लेकर कहासुनी हुई थी.इसी बात को लेकर मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया था.इधर उस घटना के बाद टेंपो चालक के ममेरे भाई तथा बरबीघा प्रखंड के केवटी गांव निवासी दो लोग मोती सिंह और सोनू सिंह ने कंडक्टर को पुनः पकड़कर जमकर मारपीट की घटना को अंजाम दिया था. इसी घटना को लेकर प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी जिसमें मोती सिंह को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.

Please Share On