बरबीघा के बीडियो को स्थानांतरण के उपरांत दी गई विदाई..सभी पंचायत के मुखिया व कर्मचारी रहे उपस्थित..बरबीघा को लेकर कहीं बड़ी बात

Please Share On

Barbigha:-लगभग 3 वर्षों तक बरबीघा प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी के पद पर आसीन रहे भरत कुमार सिंह को स्थानांतरण के बाद बुधवार को भावभीनी विदाई दी गई.बरबीघा प्रखंड कार्यालय के सभागार भवन में विदाई समारोह का आयोजन किया गया था.समारोह की अध्यक्षता मुखिया संघ के अध्यक्ष तथा केवटी पंचायत के मुखिया डॉ दीपक कुमार ने किया. इस समारोह में विभिन्न पंचायतों के मुखिया तथा अन्य जनप्रतिनिधियों के साथ प्रखंड के तमाम कर्मचारी उपस्थित रहे.

सभी ने बारी-बारी से फूल माला पहनाकर और उपहार देकर प्रखंड विकास पदाधिकारी को नई  पारी की शुभकामनाएं देते हुए बरबीघा से विदा किया. इस दौरान अपने संबोधन में प्रखंड विकास पदाधिकारी ने कहा कि बरबीघा में उनका कार्यकाल काफी शानदार रहा.यहां के लोग काफी बुद्धिजीवी और मिलनसार किस्म के हैं.लोगों के प्यार के बीच उनका तीन साल का कार्यकाल कैसे कट गया उन्हें पता ही नहीं चला.



प्रखंड कार्यालय में पदस्थापित तमाम करनी अपने कर्तव्यों के प्रति काफी सजग रहते हैं.तीन साल के कार्यकाल के दौरान उन्हें कभी भी किसी कर्मचारी को ऊंची आवाज में बुलाने की भी जरूरत नहीं पड़ी. बरबीघा के ग्रामीण इन्हीं शहरी क्षेत्रों में भी कई सारे चुनौतीप.र्ण कार्यों को करने का अवसर मिला. लेकिन यहां के लोगों और जनप्रतिनिधियों के सहयोग से हर चुनौतीपूर्ण कार्य सरलता से निपटता चला गया.

मैं बरबीघा के लोगों का जीवन भर आधार आभारी रहूंगा. मैंने इससे पहले भी कई सारे ब्लॉक में प्रखंड विकास पदाधिकारी का कार्यभार संभाला है.लेकिन यहां के लोगों से जो प्यार और सम्मान मिला वह मुझे जीवन में कहीं नहीं मिला. इस दौरान भावुक होते हुए उन्होंने अपने निजी जिंदगी के पहलुओं को भी लोगों के बीच साझा किया.डॉ दीपक कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि प्रखंड विकास पदाधिकारी अपने सरल स्वभाव के कारण आम लोगों के बीच काफी लोकप्रिय रहे. उनके अंदर कभी भी एक वरीय पदाधिकारी होने का अहम नहीं दिखा.

उम्मीद करता हूं कि बरबीघा में आए नए प्रखंड विकास पदधिकारी अमित कुमार इनके क्रियाकलापों से सीख लेकर जनता के हित में अच्छा कार्य करेंगे. मौके पर मुखिया प्रतिनिधि सुधीर कुमार,विनोद कुमार, शिवपूजन कुमार, रिकु महतो ,सुधीर प्रसाद,मुखिया हरेंद्र राउत, अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे.

Please Share On