शेखोपुर सराय से अमित की रिपोर्ट-नगर पंचायत शेखोपुरसराय के नीमी गांव में स्थित सुधा डेयरी केन्द्र पर बुधवार के दिन दुग्ध उत्पादन किसानों के बीच शेखोपुर सराय दुग्ध उत्पादक सहयोग समिति के द्वारा बोनस का वितरण किया गया.
इस संबंध में डेयरी केन्द्र के सचिव प्रभाकर कुमार ने बताया की ग्रामीण क्षेत्र में बड़े पैमाने पर दूध उत्पादन करने वाले किसान सुधा दुग्ध उत्पादन केंद्र से जुड़ रहे गई.ऐसे किसानों को प्रोत्साहित करने के लिए उनके बीच समय-समय पर बोनस का वितरण किया जाता है.बुधवार को भी शिविर लगाकर किसानों के बीच दुग्ध शीतल केंद्र बरबीघा के प्रभारी पदारथ राय के द्वारा वैशाली पाटलिपुत्रा उत्पादक सहकारी संघ
लिमिटेड के सौजन्य से बीस लीटर के क्षमता वाले स्टील के वर्तन उत्पादकों को दिया गया है.ताकि सुरक्षित ढंग से दुग्ध उत्पादक अपने दुग्ध को डेयरी केन्द्र तक पहुंचा सकें. मौके पर मौजुद अध्यक्ष रिंकू कुमारी और बरबीघा केंद्र प्रभारी पदाराथ राय ने कहा की केंद्र से जुड़े हर दुग्ध उत्पादको को समिति के द्वारा लाभ दिए जाते हैं.