Barbigha-शुक्रवार को बरबीघा प्रखंड के दो अलग-अलग गांव में हुए मारपीट की घटना में कुल चार लोग घायल हो गए. घटना में घायल सभी लोगों को इलाज के लिए रेफरल अस्पताल बरबीघा में भर्ती कराया गया.मारपीट की पहली घटना तेउस गांव में घटी जहां बड़े भाई और उसकी पत्नी को सहोदर भाइयों ने ही मारपीट कर घायल कर दिया.
इस घटना में प्रेम कृष्ण कुमार और उसकी पत्नी अमृता देवी घायल हो गई.मारपीट का आरोप प्रेम कृष्ण कुमार ने अपने भाई संत जी, मनमोहन जी और चतुर्भुज लाल पर लगाया है. मारपीट का कारण घर में आपसी बटवारा की बात बताया गया है. दूसरी घटना पाक पंचायत के तोयगढ़ गांव में घटी. इस गांव में कुएं पर नहाने के दौरान दो पक्ष आपस में भिड़ गए.
इसमें से एक पक्ष से महेश्वर यादव के पुत्र राहुल कुमार और उमेश यादव के पुत्र सन्तु कुमार को दबंगों ने मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. मारपीट का आरोप पड़ोसी मंटू यादव, रामेश्वर यादव, पिंटू यादव, संजय यादव और मनीष यादव पर लगाया गया है.पीड़ितों ने बताया कि दबंगों ने पहले भी मामूली बात को लेकर मारपीट की घटना को अंजाम दिया है.
लेकिन पहले के मामले में भी पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई नहीं करने के कारण एक बार फिर से मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया है. वह दोनों मामलों को लेकर जयरामपुर थाना में पीड़ित पक्ष के द्वारा आवेदन दिया गया है. थाना प्रभारी मनोज झा ने बताया कि मामले की जांच पड़ताल कर उचित कार्रवाई की जाएगी.