Barbigha:-नवादा लोकसभा के वर्तमान लोजपा सांसद चंदन सिंह शनिवार को बरबीघा विधानसभा के दौरे पर पहुंचे.उनके साथ बरबीघा विधानसभा के पूर्व लोजपा प्रत्याशी मधुकर कुमार उर्फ डॉक्टर साहब भी मौजूद रहे. इस दौरान वे कई शोकाकुल परिवारों से मिले और विभिन्न गांव में दर्जनों योजनाओं का शिलान्यास भी किया. सबसे पहले वे धरसेनी गांव पहुंचे जहां पूर्व मुखिया बॉबी देवी से मुलाकात किया.
दरअसल पूर्व मुखिया बॉबी देवी का पुत्र अक्षय कुमार उर्फ मोंटी केदारनाथ में हुए सड़क दुर्घटना के बाद से ही लापता है.परिवार को ढांढस बंधाते हुए सांसद ने कहा कि मैं भगवान से प्रार्थना करता हूं कि मोंटी कुमार और अतुल कुमार जल्द से जल्द अपने परिवार के पास लौट आए. दरअसल खाई में बस गिरने के कारण बरबीघा के चार युवक दुर्घटना का शिकार हुए थे. जिसमें से मोंटी कुमार और अतुल कुमार अब तक लापता है.इसके बाद वे इसी दुर्घटना में मारे गए युवक सौरभ कुमार के गांव डुमरी पहुंचे और परिवार को सांत्वना देते हुए कहा कि इस तरह की घटना परिवार के लिए काफी पीड़ादायक पल होता है. मैं भगवान से मृतक की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करता हूं.
इसके बाद वे भदरथी गांव में चबूतरा निर्माण का शिलान्यास कार्यक्रम में भाग लिया. इसके अलावा कुटौत गांव में नाला निर्माण के शिलान्यास कार्यक्रम में भी हिस्सा लिया.कुटौत गांव पहुंचते ही ग्रामीणों ने ढोल बाजे के साथ फूल माला पहनाकर सांसद का गर्मजोशी से स्वागत किया. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि नवादा लोकसभा के बरबीघा विधानसभा का वे विशेष ध्यान रखते आए हैं. बरबीघा आकर वे अपनापन महसूस करते हैं. बरबीघा के लोगों ने हमेशा प्यार और सम्मान दिया है. बरबीघा के विकास के लिए जितना बन पड़ रहा है विशेष तौर पर कर रहा हूं, और आगे भी करता रहूंगा.
इसके अलावा कोयरीबीघा मोहल्ला में रंगमंच,सर्वा में पइन गाइडबाल,फरीदपुर में सीढ़ीनुमा घाट तथा पैन गाँव में पीसीसी ढलाई निर्माण का शिलान्यास उनकी अनुपस्थिति में स्थानीय सांसद प्रतिनिधि और पूर्व विधानसभा प्रत्याशी मधुकर कुमार के द्वारा किया गया. इस अवसर पर मधुकर कुमार ने बताया कि इसके अलावा बरबीघा विधानसभा में दर्जनों चापाकल गाड़ने के साथ साथ कई सारी योजनाओं का जल्द ही शिलान्यास कर निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा.उन्होंने कहा कि पिछले कुछ सांसदों की तुलना में चंदन सिंह ने बरबीघा में सर्वाधिक विकास का कार्य किया है. हम लोग भाग्यशाली हैं कि हमें चंदन सिंह जैसा सांसद मिला है. इस मौके पर बुधन सिंह, रंजीत कुमार,सुमित कुमार सरपंच बबलू सिंह सहित सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित रहे.