Barbigha:- प्रखंड कार्यालय बरबीघा परिसर में सोमवार को शेखपुरा जिला स्थापना के अवसर पर पौधारोपण किया गया.इस पौधारोपण में प्रखंड विकास पदाधिकारी अमित कुमार अंचलाधिकारी भुवनेश्वर यादव प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी अमित कुमार के साथ-साथ अन्य कर्मचारी व विभिन्न पंचायतों के जनप्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया.
परिसर में सैकड़ो छायादार और फलदार वृक्ष पदाधिकारियों द्वारा लगाया गया.इस अवसर पर प्रखंड विकास पदाधिकारी ने कहा कि पृथ्वी पर वृक्षों के बिना मानव जीवन की कल्पना भी नहीं की जा सकती है. पर्यावरण संतुलन और जीवन चक्र को कायम रखने के लिए धरती पर पर्याप्त संख्या में पेड़ पौधों का होना भी आवश्यक है.
अंचलाधिकारी ने कहा कि तेजी से पेड़ पौधों की अंधाधुंध कटाई के कारण जीवन पर इसका प्रतिकूल असर पड़ रहा है. मानवीय जीवन को सुरक्षित रखने के लिए लोगों को अधिक से अधिक पेड़ लगाना चाहिए. उन्होंने कहा कि पिछले कुछ दिनों में वन महोत्सव के तहत जिले में हजारों से अब तक लगाए जा चुके हैं.उन्होंने लोगों से अधिक से अधिक पेड़ पौधे लगाने का भी आग्रह किया.वही बीपीआरओ ने कहा कि पेड़-पौधे सभी हानिकारक गैसों को अवशोषित करबहमें सांस लेने के लिए ताजा और शुद्ध हवा देते हैं.
अधिक पेड़ लगाने का मतलब ताज़ी हवा और शुद्ध वायुमंडल है.बढ़ते प्रदूषण को नियंत्रित नहीं किया जा सकता लेकिन इसके प्रभाव को अधिक से अधिक वृक्ष लगाकर कम किया जा सकता है. पेड़ पौधे पक्षियों और जानवरों के लिए भोजन और आश्रय प्रदान करना और गर्मियों के दिनों में छाया प्रदान करना शामिल है. इस मौके पर केवटी पंचायत के मुखिया डॉ दीपक कुमार, जगदीशपुर पंचायत के मुखिया हरेंद्र राउत, कुटौत के मुखिया प्रतिनिधि सुधीर सिंह, पंचायत समिति सदस्य भूषण राकेश कुमार सरपंच गोपाल कुमार, सहित अन्य लोग उपस्थित रहे