रात के अंधेरे में राहगीरों से लूटपाट करने वाला अपराधी हथियार के साथ एक सप्ताह के अंदर हुआ गिरफ्तार

Please Share On

Sheikhpura:-रात के अंधेरे में हथियार के बल पर लगातार लूटपाट की घटना को अंजाम देने वाला अपराधी आखिरकार पुलिस कप्तान कार्तिकेय शर्मा के पुलिस के हत्थे चढ़ गया. पुलिस ने अपराधी को हथियार के साथ ही रंगे हाथ गिरफ्तार करने में सफलता पाई है. इस संबंध में प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए एसपी कार्तिकेय शर्मा ने बताया कि शेखपुरा
जिला अन्तर्गत कुसुम्भा ओ०पी० तथा अरियरी थाना क्षेत्र में दिनांक 23.07.23, दिनांक 25.07.23 तथा दिनांक 28.07.23, और दिनांक 29.07.23 को अज्ञात अपराधियों द्वारा लूट पाट करते हुये दो मोटरसाईकिल, मोवाईल तथा नगद रूपये की लूट कर ली गयी थी.

जिस संदर्भ में क्रमशः शेखपुरा (कुसुम्भा ) थाना काण्ड सं०-481/23, 494/23 तथा अरियरी थाना काण्ड सं0०-20-207/23 अज्ञात अपराधकर्मियों के विरूद्ध दर्ज किया गया था. उक्त लूट की घटना प्रतिवेदित होने के उपरान्त उसके उदभेद और संलिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी तथा
लूटे गये सामानों की बरामदगी की दिशा में अपने निगरानी में एक टीम का गठन करते हुये काण्ड के अनुसंधान तथा उदभेदन की कार्रवाई प्रारम्भ की गयी.



इस कार्रवाई के दौरान सभी लूट की घटना का सफल उदभेदन करते हुये लूट में संलिप्त अपराधकर्मी पंकज कुमार पिता महेश यादव, सा० – कृपाविगहा, थाना–शेखपुरा(कुसुम्भा), जिला–शेखपुरा को गिरफ्तारी किया गया.गिरफ्तारी के दौरान उसके पास से एकदेशी कट्टा, 04 गोली, एक छिना हुआ बुलेट मोटरसाईकिल को बजी बरामद किया गया है.उक्त गिरफ्तार अपराधकर्मी के द्वारा उक्त सभी लूट की घटना को अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर करने की बात को स्वीकार किया गया है. तथा अपने साथियों का नाम भी बताया गया है.

उसके निशानदेही पर शेखपुरा(कुसुम्भा) थाना काण्ड सं0–494/23 में लूटी गयी  गाड़ी YAMAHA FZX  मोटरसाइकिल की बरामदगी की गयी है. घटना में संलिप्त अन्य अपराधकर्मियों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की कार्रवाई की जा रही है तथा बरामद हथियार, गोली, मोटरसाईकिल के संदर्भ में शेखपुरा(कुसुम्भा) थाना काण्ड सं0-498 / 23 दर्ज करते हुये अनुसंधान की कार्रवाई प्रारम्भ की गयी है. इस कार्य के लिए कुसुंभा ओपी अध्यक्ष दिनेश प्रसाद सिंह तथा टेक्निकल टीम को पुलिस कप्तान कार्तिकेय शर्मा द्वारा सम्मानित भी किया गया.

Please Share On