उधार में खेत नहीं जोतने पर दबंगों ने ट्रैक्टर चालक पर चलाई गोली बाल-बाल बचा..पुलिस मामले की जांच में जुटी

Please Share On

Barbigha:-नगर परिषद बरबीघा क्षेत्र के खोजागाछी गांव में गुरुवार की दोपहर खेत जोतने से मना करने पर दबंगों द्वारा ट्रैक्टर चालक पर गोली चला दिया गया. इस घटना में ट्रैक्टर चालक संजीत कुमार का पुत्र निशांत कुमार बाल-बाल बच गया.गोली चलाने का आरोप गांव के ही धीरो सिंह के पुत्र रोहित कुमार के ऊपर लगाया गया है. मामले को लेकर प्राथमिकी दर्ज करने के लिए बरबीघा थाना में आवेदन दिया गया है.

घटना के संबंध में पीड़ित निशांत कुमार ने बताया कि वह ट्रैक्टर से गांव में खेत की जुताई कर रहा था.तभी वहां धीरो सिंह का पुत्र अभिमन्यु कुमार और रोहित कुमार पहुंच गया.दोनों भाई अपना खेत जोतवाने के लिए ट्रैक्टर को जबरन ले जाना चाह रहे थे. निशांत कुमार ने बताया कि पहले से ही दोनों भाइयों के पास जोताई का ₹5000 से अधिक का बकाया था. इसलिए इस बार दोनों भाई के खेतों को जोतने से निशांत कुमार ने मना कर दिया.



इसके बाद दोनों भाई भड़क उठे और पहले निशांत कुमार खन्धे से मारपीट कर भगा दिया. थोड़ी देर के बाद पुनः दोनों भाई अपने पिता के साथ निशांत कुमार को गांव के मंदिर के पास घेर लिया और मारपीट करने लगे. इसी दौरान रोहित कुमार ने निशांत कुमार के ऊपर देसी कट्टा से फायर कर दिया.गनीमत रही कि गोली निशांत कुमार के कमर को छूते हुए निकल गई.

घटना के दौरान निशांत कुमार के डेट में रखा हुआ जुताई का लगभग 4000 राशि भी से भी छीन लिया गया.पीड़ित के थोड़ा घटना की जानकारी डायल 112 पर दी गई. मौके पर जब पुलिस पहुंचे तो वहां से आरोपी भाग निकले.घटना को लेकर थाना अध्यक्ष सुनील दत्त ने बताया कि मामले की जांच पड़ताल की जा रही है. मामला सत्य पाए जाने पर प्राथमिकी दर्ज कर उचित कार्रवाई की जाएगी.

Please Share On