शेखपुरा में सरकारी तालाब में बदमाशों ने डाला जहर, करीब साढ़े तीन लाख की मछलियां मरी

Please Share On

Sheikhpura: नगर क्षेत्र के एकसारी गांव स्थित सरकारी तालाब में बदमाशों ने जहर डाल दिया. इस घटना के बाद देखते ही देखते तालाब की सारी मछलियां मरकर पानी की सतह पर आ गई. बताया जाता है कि जहर इतना पावरफुल था कि मछलियों के साथ-साथ तालाब में मौजूद सांप तक की भी मौत हो गई.

इस घटनाक्रम को लेकर मत्स्यजीवी सहयोग समिति के पूर्व मंत्री व कमासी गांव निवासी बच्चन देव चौहान के विरुद्ध थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है और पूर्व मंत्री द्वारा ही इस तालाब में जहर डलवाने की साजिश रचे जाने का आरोप लगने लगा है. हालांकि इस मामले को लेकर पुलिस छानबीन में जुटी है. शेखपुरा थाने में प्राथमिकी दर्ज कराते हुए शेखपुरा प्रखंड मत्स्य जीवी सहयोग समिति के वर्तमान मंत्री रंजीत डॉन बिंद ने बताया कि पूर्व मंत्री बच्चन देव चौहान द्वारा कई तालाबों पर दो पक्षों के बीच विवाद उत्पन्न कराया गया था.



इसी क्रम में पूर्व मंत्री एकसारी तालाब अपने लिए आवंटित कराए जाने को लेकर लगातार दबाव बना रहे थे. पूर्व में भी उन्हें धमकी दी गई थी अगर एकसारी तालाब उन्हें नहीं दिया गया तो अंजाम बुरा होगा. इसी क्रम में आखिरकार पूर्व मंत्री ने साजिश रचते हुए उसमें जहर डलवा दिया. जिसके कारण तालाब में पल रही करीब 20 क्विंटल मछलियां मर गई. इस घटनाक्रम में करीब साढे तीन लाख की कीमत की मछलियां मारे जाने का अनुमान लगाया जा रहा है. बताया जाता है कि इस घटनाक्रम को अंजाम देने के लिए पूर्व मंत्री ने गांव के कुछ लोगों की भी सहायता ली थी. घटना की सूचना मिलते ही शेखपुरा थाने की टीम गांव पहुंची और मामले की तहकीकात में जुट गई. वही तालाब में जहर डाले जाने के मामले में मत्स्यपालकों के समक्ष एक बार फिर विकट परिस्थिति उत्पन्न कर दी है. इस पूरे मामले में ग्रामीण भी दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की मांग डीएम एवं एसपी से की है.

Please Share On