Barbigha:-भाजपा की वरिष्ठ नेत्री तथा नेशनल फर्टिलाइजर लिमिटेड की स्वतंत्रता निर्देशिका डॉक्टर पूनम शर्मा दिल्ली प्रवास के दौरान क्षेत्र के किसानों के हितों को लेकर केंद्रीय रसायन एवं उर्वरक तथा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री मनसुख मांडवीया से मिलकर चर्चा किया.खासकर बिहार में खाद की समस्या ना हो इस पर विस्तृत चर्चा हुई.डॉक्टर पूनम शर्मा ने बताया कि नेशनल फर्टिलाइजर लिमिटेड द्वारा खाद का उत्पादन भरपूर मात्रा में किया जा रहा है.
ऐसे में बिहार में खाद की किल्लत न हो इसके लिए मंत्रालय ने कमर कस लिया है.उन्होंने बताया कि केंद्रीय मंत्री ने आश्वासन भी दिया की बिहार को मांग के अनुरूप खाद की आपूर्ति की जाएगी.डॉ पूनम शर्मा द्वारा खासकर नवादा, नालंदा और शेखपुरा जिला के किसानों के लिए पर्याप्त खाद की आपूर्ति करने की मांग की गई.यही नहीं हर वर्ष होने वाले खाद की कालाबाजारी पर रोक लगाने हेतु केंद्रीय मंत्रालय से कठोर कदम उठाने का भी आग्रह किया.
उन्होंने बताया कि केंद्र से पर्याप्त मात्रा में खाद्य भेजने के बावजूद कुछ बिचौलियों के द्वारा खाद की कालाबाजारी कराई जाती है. कालाबाजारी के कारण किसानों को महंगे दाम पर खाद खरीदने के लिए मजबूर होना पड़ता है. किसानों की समस्या को केंद्रीय मंत्रालय के सामने गंभीरता से उठाते हुए उन्होंने इसे दूर करने की दिशा में उचित कदम उठाने का आग्रह किया है. डॉ पूनम शर्मा ने बताया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किसान समृद्धि केंद्र का उद्घाटन पूरे देश में किया है.यह केंद्र लगातार किसानों के हित में कार्य कर रहा है.
गौरतलब हो कि डॉक्टर पूनम शर्मा ने जबसे नेशनल फर्टिलाइजर लिमिटेड में स्वतंत्र निदेशक का प्रभार संभाला है,तब से लगातार किसानों के हित के लिए काम कर रही है.यही नहीं उनके द्वारा सामाजिक स्तर पर भी कंपनी के सीएचआर फंड से कार्य किया जा रहे है. उन्होंने बताया कि बरबीघा नगर क्षेत्र के मध्य विद्यालय कोयरीबीघा और माउर में दस दस लाख की लागत से लड़कियों के लिए विशेष शौचालय,पीने के लिए आर०ओ० का पानी के साथ-साथ तकनीकी शिक्षा के लिए लैब का निर्माण कराया जा चुका है.उन्होंने बताया कि जल्द ही अन्य क्षेत्रों में भी कार्य किया जाएगा ताकि बरबीघा की जनता को अधिक से अधिक लाभ मिल सके.