Barbigha:- बरबीघा-बिहार शरीफ रोड में शुक्रवार की दोपहर अज्ञात वाहन की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हुए व्यक्ति की शनिवार को इलाज के दौरान पटना पीएमसीएच में मौत हो गई. मृतक की पहचान निकटवर्ती नालंदा जिला के अलीनगर गांव निवासी 45 वर्षीय भाषों यादव के रूप में किया गया है. घटना के बाद गुस्साए लोगों ने मिशन ओपी थाना के पास मुख्य सड़क मार्ग पर शव को रखकर जाम कर दिया है.
घटना के संबंध में मृतक के पुत्र विक्रम कुमार ने बताया कि उसके पिता मजदूर का काम करते थे. महावीर चौक के पास बन रहे निर्माणाधीन बिल्डिंग में शुक्रवार को दोपहर काम करने के बाद खाना खाने के लिए पैदल घर लौट रहे थे. उसी समय तेरी रफ्तार अज्ञात वाहन ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दिया. इस घटना में गंभीर रूप से घायल हो गए. सूचना मिलते ही परिजनों के द्वारा उन्हें सबसे पहले बिहार शरीफ के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया.
इसके बाद वहां से स्थिति को गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया. शनिवार की दोपहर पटना पीएमसीएच में ही इलाज के दौरान भाषों यादव की मौत हो गई. घटना के बाद शव बरबीघा पहुंचते ही परिजन आक्रोशित से उठे. बरबीघा बिहार शरीफ मुख्य सड़क मार्ग पर शव को रखकर जाम कर दिया.सड़क जाम की वजह से दोनों तरफ गाड़ियों की लंबी लंबी कतार लग गई है. परिजन आपदा के तहत मिलने वाले सरकारी सहायता की मांग करने लगे.
वही मौके पर पहुंचकर मिशन ओपी पुलिस लोगों को समझाने बुझाने में जुट गई. काफी देर बाद पारिवारिक सहायता योजना के तहत 20000 नगद और अन्य मुआवजा दिलाने का आश्वासन मिलने के बाद लोगों ने सड़क जाम को हटाया.इसके बाद पुलिस ने लाश को जप्त कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. बताते चलें कि इस घटना में मृतक के दो पुत्र और एक पुत्री के सर से पिता का साया उठ गया है.