बिजली चोरी और जूनियर इंजीनियर के साथ मारपीट को लेकर प्राथमिकी दर्ज..7 नामजद जबकि 10 अज्ञात पर हुआ मुकदमा

Please Share On

Barbigha:-बिजली चोरी को लेकर बरबीघा बिजली विभाग का छापेमारी अभियान लगातार जारी है.शनिवार को भी बरबीघा थाना में बिजली चोरी को लेकर पांच लोगों के विरुद्ध प्राथमिक की दर्ज कराई गई है.इस संबंध में विभाग के कनीय विद्युत अभियंता रवि रंजन कुमार ने बताया कि गोड्डी गांव में विद्युत कर्मियों के साथ मिलकर छापेमारी अभियान चलाया गया था.छापेमारी के दौरान कुल पांच लोगों को बिजली चोरी करते रंगे हाथ पकड़ा गया.

पकड़े गए लोगों में से जलेश्वर पासवान के ऊपर ₹6714, गेनधारी पासवान के ऊपर 6964 रुपया, कंचन देवी के ₹14979, भासो दास के ऊपर 24890 तथा इंद्रजीत कुमार के ऊपर ₹63077 का जुर्माना लगाया गया है. जूनियर इंजीनियर रवि रंजन कुमार ने बताया कि इन सभी के ऊपर पूर्व में बिजली बिल बकाया था.इसके बावजूद सभी लोग अलग से ठोका फंसाकर घर में बिजली का उपयोग कर रहे थे. उन्होंने बताया कि छापेमारी के दौरान ग्रामीणों के द्वारा बिजली विभाग के कर्मियों के साथ काफी बदसलूकी भी की गई है.



यही नहीं बिजली विभाग के जूनियर इंजीनियर रवि रंजन कुमार के साथ मारपीट की घटना को भी अंजाम दिया गया है.उक्त सभी उपभोक्ताओं के ऊपर बिजली चोरी का मामला दर्ज होने के साथ-साथ दो अन्य लोगों के विरुद्ध जूनियर इंजीनियर के साथ मारपीट करने संबंधी एक अलग प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. जूनियर इंजीनियर के साथ मारपीट करने का आरोप इंद्रजीत पासवान और विनय कुमार के साथ-साथ दस अज्ञात लोगों पर लगाया गया है.थानाध्यक्ष सुनील दत्त ने बताया कि पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

Please Share On