Barbigha:- नगर क्षेत्र के पुराना हटिया मैदान में एक महीने तक चलने वाले श्री श्री 108 रूद्र महायज्ञ एवं सवा लाख पार्थिव शिवलिंग महायज्ञ का आयोजन किया गया है. इस महायज्ञ का उद्घाटन गुरुवार की देर संध्या इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर शाहजानंद सिंह के द्वारा फीता काटकर किया गया.
मौके पर लोजपा के पूर्व विधानसभा प्रत्याशी रहे मधुकर कुमार उर्फ डॉक्टर साहब,केवटी पंचायत के मुखिया डॉ दीपक कुमार, जदयू नेता सुरेश सिंह देवेंद्र ठाकुर और वरिष्ठ अधिवक्ता अरविंद सिंह उपस्थित रहे. आयोजन समिति के सदस्यों द्वारा सभी अतिथियों का अंग वस्त्र देखकर स्वागत किया गया.इस अवसर पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए डॉक्टर सहजानंद सिंह ने कहा कि तमाम व्यवस्थाओं के बावजूद मनुष्य को धर्म और कम पर भी ध्यान देना चाहिए.सनातन धर्म विश्व का सबसे सर्वश्रेष्ठ धर्म है.यह धर्म मानव मूल्यों की रक्षा करने के साथ-साथ पशु पक्षियों तक से प्रेम करने को बताता है.
उन्होंने कहा कि अगर प्रत्येक दिन सच्चे मन से भगवान का नाम लिया जाए तो मनुष्य को जीवन में कभी कोई कष्ट नहीं होगा. उन्होंने उपस्थित लोगों से प्रत्येक दिन ‘ओम नमो भगवते वासुदेवाय’ मंत्र का जाप करने के लिए भी कहा.आयोजन समिति से जुड़े लोगों ने बताया कि प्रयाग से पधारे आचार्य श्री अजय जी महाराज के द्वारा यज्ञ संपन्न कराया जाएगा.
इसके अलावा प्रत्येक दिन संध्या में 7:00 बजे से छत्तीसगढ़ के प्रख्यात वक्ता मानस पंकज जी के द्वारा रामकथा का भी श्रवण लोगों को कराया जाएगा.गौरतलब हो कि यज्ञ शुरू करने से पहले भव्य कलश यात्रा भी शहर भर में निकाली गई थी.