निश्चित सफलता के लिए बरबीघा के इस आईटीआई में लीजिये एडमिशन..100% होंगे सफल

Please Share On

Barbigha:-बरबीघा-बिहार शरीफ रोड में मिशन चौक के नजदीक तथा आर लाल कॉलेज के निकट संचालित माता अहिल्या आईटीआई के छात्र अपना परीक्षा परिणाम देखकर खुशी से झूम उठे.बिगत जुलाई माह में एनसीवीटी नई दिल्ली द्वारा आयोजित ऑल इंडिया ट्रेड टेस्ट में माता अहिल्या आईटीआई के शत प्रतिशत छात्रों को सफलता मिली है.

सत्र 2021-23 इलेक्ट्रीशियन ट्रेड के द्वितीय वर्ष में राजा कुमार को 96.50% लाकर पूरे संस्थान में अब्बल रहा.वही फिटर जैसे ट्रेंड में शिवराज कुमार 92.17% अंक लाकर टॉपर एवं मैकेनिक डीजल ट्रेंड में विनय कुमार 93.33% अंक लाकर अब्बल रहा. माता अहिल्या आईटीआई के प्राचार्य घनश्याम कुमार के साथ-साथ अनुदेशक चंदन कुमार, विकास कुमार, समरेंद्र कुमार आदि ने सभी उत्तीर्ण हुए प्रशिक्षुओं को बधाई एवं शुभकामनाएं दिया. प्राचार्य ने बताया कि 17 सितंबर को संस्थान में आयोजित होने वाले कौशल दीक्षांत समारोह में नेशनल ट्रेड सर्टिफिकेट सभी को प्रदान किया जाएगा.



गौरतलब हो की माता अहिल्या आईटीआई नए अवतार में छात्र छात्रों को टेक्निकल शिक्षा प्रदान कर रहा है.अब तक सैकड़ो युवा इस संस्थान से आईटीआई की डिग्री विभिन्न ट्रेडों में प्राप्त कर चुके हैं.

Please Share On