करंट की चपेट में आने से जिले में एक और किसान की हुई मौत..पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा

Please Share On

Sheikhpura:- खेत पटवन देखने गए किसान की टूटे हुए तार की करंट के चपेट में आने से मौत हो गई.घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. घटना शेखपुरा सदर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत सुरदासपुर गांव में घटित हुई.घटना में गांव के स्वर्गीय परमेश्वर राम के पुत्र 60 बर्षीय महेश राम की टूटे हुए तार की चपेट में आने से मौत हो गई.

घटना बीती रात्रि आई तेज आंधी बारिश के बाद हुई.जहां किसान अपने खेत में पटवन का कार्य देखने गए थे. इसी दौरान टूटे हुए तार की चपेट में आ गए. घटना के बाद अन्य किसानों ने इसकी जानकारी परिजनों को दिया.जिसके बाद उनके शव को गांव लाया गया



सुबह जानकारी मिलने के बाद स्थानीय पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एक शेखपूरा सदर अस्पताल भेज दिया है.मृतक के चार बच्चे हैं किसानी करके अपना जीवन यापन कर रहे थे.परिजनों ने जिला प्रशासन से मुआवजे की मांग की है

Please Share On