आदर्श विद्या भारती स्कूल के पूर्ववर्ती छात्र ने इंग्लैंड में बजाया डंका..पूरे विश्व में लाया प्रथम स्थान

Please Share On

Barbigha:-अपनी बेहतरीन शिक्षण पद्धति के लिए बिहार भर में मशहूर हो चुके बरबीघा के आदर्श विद्या भारती स्कूल के नाम एक और कीर्तिमान जुड़ गया है. इस बार स्कूल के एक पूर्ववर्ती छात्र ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सफलता अर्जित कर विद्यालय को गौरवान्वित करने का काम किया है.खुशी व्यक्त करते हुए स्कूल के प्राचार्य संजीव कुमार ने बताया कि स्कूल के पूर्ववर्ती छात्र रित्विक वत्स को फिट्जविलियम कॉलेज (इंग्लैंड) के द्वारा आयोजित विश्व स्तरीय लिंग्विस्टिक्स ऐसे कंपटीशन (Linguistic Essay Competition) में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है.

किसी भी प्रतियोगिता में विश्व स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त करना बहुत बड़ी सफलता मानी जाती है. प्रथम स्थान प्राप्त करने पर छात्र को उपहार में 5000 (यूएसडी) डॉलर दिया गया. उन्होंने बताया कि नालंदा जिले के बड़गांव ग्राम स्थित विनित वत्स के पुत्र रित्विक वत्स की प्रारंभिक शिक्षा वर्ग प्रथम एवं द्वितीय की पढ़ाई कैंब्रिज स्कूल सिलाव एवं वर्ग तृतीय से पंचम तक की पढ़ाई शेखपुरा जिले के बरबीघा स्थित आवासीय बाल शिक्षण संस्थान आदर्श विद्या भारती में हुई. आदर्श विद्या भारती स्कूल से ही सत्र 2020-21 में रामकृष्ण मिशन विद्यापीठ, पुरुलिया एवं नरेंद्रपुर में सफलता प्राप्त कर अपना नामांकन रामकृष्ण मिशन विद्यापीठ पुरुलिया में करवाया.



वर्तमान में उसकी पढ़ाई शिक्षा की नगरी कहे जाने वाले कोटा स्थित एलेन करियर इंस्टीट्यूट में हो रही है.रित्विक वत्स ने इसी बर्ष 10 अगस्त को फिट्ज़विलियम कॉलेज (इंग्लैंड) के द्वारा आयोजित Linguistic Essay Competition में भाग लिया था.इस विश्व स्तरीय प्रतियोगिता में विश्व की विभिन्न देशों से लगभग 93 हजार प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया था.जिसमें से रित्विक वत्स को 98.6% एक्यूरेसी के साथ प्रथम स्थान प्राप्त हुआ.रित्विक वत्स मूल रूप से बिहार के नालंदा जिला स्थित बड़गांव के निवासी हैं. इनके पिता पेशे से व्यवसायी हैं. रित्विक वत्स आगे चलकर आईआईटी की तैयारी कर अपने सपने को साकार करना चाहता है.

स्कूल के प्राचार्य ने बताया कि ऋत्विक वत्स की सफलता क्षेत्र के साथ-साथ पूरे देश के लिए गौरव का पल है.विद्यालय परिवार उनके उज्जवल भविष्य की कामना करता है.बताते चलें कि इस वर्ष बिहार में मैट्रिक परीक्षा में पूरे स्टेट में टॉप करने वाला रूमान अशरफ भी आदर्श विद्या भारती स्कूल का ही पूर्ववर्ती छात्र रहा था. आदर्श विद्या भारती स्कूल के छात्र अब देश ही नहीं बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी अपना प्रतिभा का लोहा मनवा रहे हैं.

Please Share On