Sheikhpura:-अपनी विभिन्न मांगों को लेकर नगर परिषद शेखपुरा के सफाई कर्मियों की हड़ताल शुरू हो गई. इस दौरान सफाई कर्मियों ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया और कार्यालय का घेराव भी किया. इसकी जानकारी देते हुए सफाई कर्मियों ने बताया कि मासिक वेतन में वृद्धि, सफाई कर्मियों को नियमित करने, प्रत्येक माह के अंत में विशेष जांच शिविर का आयोजन कर उनके स्वास्थ्य जांच करने, मृत्यु होने पर उनका लाभ देने एवं सफाई के दौरान जरूरी सेफ्टी किट देने सहित अन्य मांग शामिल है.
इस दौरान सफाई कर्मचारियों ने सफाई व्यवस्था बाधित की, जिस कारण से शहर में कई जगह कचरा का ढेर लग गया. सफाई कर्मचारियों ने कहा जब तक उनकी मांगों को पूरा नहीं किया जाता तब तक वे लगातार आंदोलन करते रहेंगे.
इस दौरान सफाई कर्मचारियों ने नगर परिषद प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और कार्यालय का घेराबंदी भी किया. हालांकि इस दौरान गली-गली घूम कर कचरा उठाने वाले सफाई कर्मचारी अपने काम पर लगे हुए हैं.