Sheikhpura:-विश्वकर्मा पूजा के अवसर पर हाथ में देसी कट्टा लेकर आर्केस्ट्रा में ठुमके लगाना एक युवक को काफी महंगा पड़ा. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए युवक को हथियार के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. हाथ में हथियार लहरा कर डांस करने का यह वीडियो शेखपुरा जिले के कसार थाना क्षेत्र अंतर्गत चांदी गांव की बताई गई है.
वायरल हुए वीडियो में युवक की पहचान चांदी गांव निवासी गेनहारी महतो के पुत्र रौशन कुमार उर्फ गुड्डन के रूप में किया गया है. पुलिस ने युवक को गिरफ्तार करने के दौरान उसके घर में तलाशी लिया.तलाशी के दौरान उसके घर एक देसी कट्टा और एक गोली भी बरामद किया गया है.
पुलिस ने युवक के खिलाफ आराम से एक्ट का मुकदमा दर्ज करते हुए उसे जेल भेज दिया.बताते चले कि इससे पहले भी जिले में हाथ में हथियार लेकर वीडियो बनाने की शौकीन युवकों को जेल भेजा जा चुका है.