बरबीघा में सांसद चंदन सिंह और सूरजभान सिंह को दिलाई गई शपथ बाल विवाह रोकने को लेकर लोगों को करेंगे जागरूक

Please Share On

Barbigha-कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रन फाउंडेशन(यूएस) के सहयोगी संस्था एनिमल एंड ह्यूमन डेवलपमेंट सोशल वेलफेयर सोसाइटी द्वारा शेखपुरा जिला को बाल विवाह मुक्त बनाने की दिशा में शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया.बरबीघा नगर क्षेत्र के प्रखंड कौशल विकास केंद्र में आयोजित इस समारोह में नवादा लोकसभा सांसद चंदन सिंह बलिया के पूर्व सांसद सूरजभान सिंह, बरबीघा विधानसभा के लोजपा के पूर्व प्रत्याशी मधुकर कुमार एवं एनडीए के कार्यकर्ता द्वारा बाल विवाह पर शपथ लिया गया.

शपथ के दौरान लोगों ने “ना हम अपने बच्चों को बाल विवाह करेगे ना बाल विवाह के आयोजन में शामिल होगे का शपथ लिया. जनप्रतिनिधियों ने क्षेत्र की जनता को बाल विवाह से जिला शेखपुरा को मुक्त करने का आग्रह किया. साथ ही प्रखंड कौशल विकास केंद्र के कुशल युवा कार्यकर्म से प्रशिक्षित युवाओं को प्रमाण पत्र आगत अतिथियों द्वारा दिया गया. सस्थां के सचिव डॉ विनोद कुमार ने बताया कि संस्था बाल संरक्षण के लिए पूरे जिले में कार्य कर रही है.



जिस कड़ी में आगामी 16 अक्टूबर 2023 को संस्था द्वारा पूरे जिले भर में जागरूकता हेतु मशाल जुलूस, प्रभात फेरी, निबंध प्रतियोगिता करा जन जागरण हेतु बाल विवाह मुक्त जिला बनाने का प्रयास कर रही है.

Please Share On