हेलो जानू गिरोह के दो साइबर ठग को बरबीघा पुलिस ने किया गिरफ्तार..कॉल गर्ल के नाम कर रहा था ठगी

Please Share On

Barbigha:-कॉल गर्ल और कॉल बॉय के रूप में नौकरी दिलाने के नाम पर लोगों से ठगी करने वाले दो साइबर ठग को गिरफ्तार करने में बरबीघा पुलिस ने सफलता पाई है. रविवार को गुप्त सूचना के आधार पर बरबीघा पुलिस ने नगर क्षेत्र के नसरतपुर गाँव में छापेमारी करके दोनों को गिरफ्तार किया है.

इस संबंध में बरबीघा थाना अध्यक्ष सुनील दत्त ने बताया कि नसरतपुर गांव में बड़े पैमाने पर साइबर ठगी के धंधे में युवा संलिप्त होते जा रहे हैं. तरह-तरह से लोगों को अपने जाल में फंसा कर साइबर ठगी की घटना को अंजाम दिया जा रहा है. इसी कड़ी में रविवार को पुलिस ने नसरतपुर गांव निवासी रंजय यादव के पुत्र सौरभ कुमार और भुट्टू राम के पुत्र सुधीर कुमार को साइबर ठगी करते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया. मौके से पुलिस ने साइबर ठगी धंधे में इस्तेमाल होने वाले दो मोबाइल फोन को भी बरामद किया है.



मोबाइल से साइबर ठगी के धंधा में इस्तेमाल होने वाले बहुत सारे डेटा बरामद किए गए हैं. दोनों के विरुद्ध बरबीघा थाना में एक प्राथमिकी दर्ज किया गया है. कानूनी कार्रवाई के बाद सोमवार को दोनों को जेल भेज दिया जाएगा.

Please Share On