Sheikhpura:-नगर परिषद शेखपुरा के सफाई कर्मियों की हड़ताल समाप्त हो गई.जिसके बाद वे काम पर वापस लौट गए. पिछले 21 सितंबर से सभी हड़ताल पर डटे हुए थे. जिस कारण शेखपुरा में कचरा का जगह-जगह ढेर लग गया था. इससे निकलने वाली दुर्गंध से आम जन जीवन बुरी तरह से प्रभावित हो रही थी.इस दौरान लगातार अधिकारियों और सफाई कर्मियों के बीच वार्तालाप जारी रहा.अंतत सफाई कर्मियों की कुछ मांगों को पूरा किया गया जिसपर सफाई कर्मियों ने फिर से काम शुरू कर दिया.
इस हड़ताल के कारण चांदनी चौक, कटरा चौक, पटेल चौक, बुधौली बाजार एवं कुछ अन्य भीड़ भाड़ वाले चौक पर भारी कचरे का देर लग गया था. हड़ताल खत्म होने के बाद नगर परिषद के कर्मियों ने भी अपना योगदान देते हुए जेसीबी की मदद से कचरा के बड़े-बड़े ढेर को जल्द से साफ किया, ताकि शहर वासियों को किसी प्रकार की समस्याओं का सामना न करना पड़े.
बताते चलें नगर परिषद के सफाई कर्मी वेतन वृद्धि, नियमित कर्मचारियों का दर्जा देने, सेफ्टी किट देने और स्वास्थ्य जांच प्रत्येक महीने करने एवं अन्य मांगों को लेकर हड़ताल पर चले गए थे.जिस कारण से सफाई व्यवस्था पूरी तरह से ठप हो गया था.हालांकि इस दौरान नगर परिषद के अधिकारी वैकल्पिक व्यवस्था कर सफाई करने में असक्षम दिखे
(सूरज कुमार की रिपोर्ट)