बरबीघा अस्पताल में हुआ एक पैर वाली बच्ची का जन्म, अस्पताल के कर्मी चकित

Please Share On

Sheikhpura: जिले के रेफरल अस्पताल बरबीघा में बुधवार को एक महिला के द्वारा एक पैर वाली बच्ची को जन्म दिया गया. इस संबंध में अस्पताल के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर फैजल अरशद ने बताया कि मंगलवार को ही बभनबीघा गांव की एक महिला डिलीवरी के लिए अस्पताल में भर्ती हुई थी. बुधवार की सुबह जब उसकी डिलीवरी हुआ तो एक पैर वाली बच्ची को उसने जन्म दिया.

बच्ची को देखकर डॉक्टर के साथ-साथ अस्पताल के कर्मी भी चकित रह गए. उन्होंने बताया कि बच्ची पूरी तरह से स्वस्थ है. हालांकि बच्ची के एक पैर होने के कारणों को लेकर उन्होंने बताया कि गर्भकाल के दौरान माता के कुपोषित होने की वजह से भ्रूण का पूर्ण रूप से विकास नहीं हो पता है. जिस वजह से डिलीवरी के समय दिव्यांग बच्चों का जन्म होता है.



उन्होंने कहा कि इन सभी संभावनाओं को कम करने के लिए ग्रामीण स्तर पर पोषण पखवाड़ा का आयोजन कर गर्भवती महिलाओं को जागरूक किया जाता है. गर्भकाल के दौरान महिलाओं को अपने खान-पान पर विशेष ध्यान देना चाहिए ताकि स्वस्थ बच्चे का जन्म हो सके.हालांकि उन्होंने कहा इस तरह के मामले लाखों में एकाध बार देखने को मिलता है. वही एक पैर बाली बच्ची लोगों के बीच भी कौतूहल का विषय बनी हुई है लोग उस अनोखी बच्चों को देखने के लिए लगातार जा रहे हैं.

Please Share On