Barbigha:- दुर्गा पूजा पंडाल में जिला प्रशासन द्वारा बिना अनुमति नाच प्रोग्राम पर प्रतिबंध लगाने के बावजूद डांस प्रोग्राम आयोजित करने पर सात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज किया गया है. यह प्राथमिकी चौकीदार अनुज सिंह के बयान पर बरबीघा थाना में समास गांव स्थित पूजा समिति के विरुद्ध दर्ज किया गया है.
दर्ज की गई प्राथमिकी में पूजा समिति के सदस्य रामरतन पांडे, पीयूष कुमार, टुन्नी सिंह, चंदन सिंह, मनीष कुमार, बबलू सिंह और रोहित कुमार को नामजद अभियुक्त बनाया गया है.मामले को लेकर थाना अध्यक्ष सुनील दत्त ने बताया कि पूजा शुरू होने से पहले ही सभी पूजा समितियां को बिना अनुमति के किसी भी प्रकार के डांस प्रोग्राम का आयोजन करने पर प्रतिबंध लगा दिया गया था.
जिला प्रशासन के सख्त निर्दोषों के बावजूद बिना अनुमति के सामस गांव में रात भर अश्लील डांस चलता रहा. चौकीदार की सूचना पर मामले का सत्यापन करने के बाद पूजा समितियां के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई शुरू की गई है.