(शेखोपुर से अमित की रिपोर्ट)अखिल भारतीय किसान महासभा का 9वां राज्य सम्मेलन 28–29 अक्टूबर को सिवान में सफलता पूर्वक संपन्न हो गया. सम्मेलन में शेखपुरा जिला से 9 किसान प्रतिनिधि कमलेश कुमार मानव, रामकृपाल सिंह, राजेश कुमार राय, बिशेश्वर महतो, विश्वनाथ प्रसाद, प्रमोद कुमार , कार्यानंद सिंह, गणपति प्रसाद और नरेश महतो भाग लिए.
राज्य सम्मेलन में नए राज्य परिषद का चुनाव भी हुआ जिसमें पूर्व विधायक व पूर्व महिला आयोग के राज्य अध्यक्ष मंजू प्रकाश परिषद का अध्यक्षा और उमेश सिंह राज्य सचिव निर्वाचित हुए.शेखपुरा से कमलेश कुमार मानव को राज्य कार्यकारिणी में और राजेश कुमार राय को राज्य परिषद में शामिल किए जाने पर भाकपा माले जिला सचिव विजय कुमार विजय, वरिष्ठ नेता रामकृपाल सिंह और कमलेश प्रसाद ने उन्हें बधाई दिया.
सम्मेलन को लेकर रामकृपाल सिंह ने कहा कि देश में कई सारी राजनीतिक पार्टियों किसानों की बात कर चुनाव जीत सत्ता में आती है. लेकिन अफसोस की बात है कि चुनाव जीतने के बाद किसानों के हित में कोई कार्य नहीं किया जाता है. उन्होंने कहा कि माले अब किसानों की लड़ाई बड़े पैमाने पर लड़ेगी.