Barbigha:-बरबीघा के डिवाइन लाइट पब्लिक स्कूल के पूर्ववर्ती छात्र चंदन कुमार ने 67वीं बीपीएससी की परीक्षा में सफल हो विद्यालय के साथ-साथ क्षेत्र को भी गौरवान्वित किया है.चंदन का चयन सब-डिविजनल बीसी-ईबीसी वेलफेयर ऑफिसर के रूप में हुआ है.इससे पूर्व भी चंदन का चयन बीपीएससी ऑडिटर, पंचायती राज के रूप में हो चुका था.चंदन कुमार बरबीघा प्रखंड के मालदह पंचायत के इस्माइलपुर गाँव का रहने वाला है.
चंदन के पिता संजय कुमार एक किसान जबकि माता विभा देवी गृहणी हैं. चंदन ने प्राथमिक से लेकर माध्यमिक स्तर तक की शिक्षा बरबीघा के डिवाइन लाइट पब्लिक स्कूल में प्राप्त की.बर्ष 2013 में यहीं से बोर्ड की परीक्षा उत्तीर्ण की और फिर जेवीएम श्यामली, रांची से उच्च माध्यमिक एवम दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक की शिक्षा प्राप्त किया.
डिवाइन लाइट के प्राचार्य सुधांशु शेखर ने बताया कि चंदन बचपन से ही न सिर्फ एक मेधावी छात्र था, बल्कि वह बेहद अनुशासित भी था.
सभी टीचर उसे बेहद प्यार करते थे.उनके मेहनत और लगन पर हर किसी को भरोसा था.उसके माता-पिता बच्चे की पढ़ाई को लेकर हमेशा संकल्पित दिखते थे.चंदन ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और गुरुजनों के साथ-साथ विशेष तौर पर अपने बड़े भाई कुंदन कुमार के प्रोत्साहन और मार्गदर्शन को दिया है.
विद्यालय की शिक्षिका ने भी लहराया परचम
स्कूल की शिक्षिका ज्योति कुमारी राज्य की सबसे बड़ी प्रतियोगिता परीक्षा बीपीएससी में चयनित हुई हैं. ज्योति कुमारी को नगर कार्यपालक पदाधिकारी का पद मिला है.
मूलतः मुंगेर जिले की रहने वाली ज्योति कुमारी डिवाइन लाइट पब्लिक स्कूल के सीनियर सेक्शन की शिक्षिका हैं. उनके पति रूपेश कुमार बरबीघा स्थित एक निजी आईटीआई के प्राचार्य हैं.डिवाइन लाइट के प्राचार्य सुधांशु शेखर ने बताया कि एक शिक्षिका के रूप में ज्योति मैडम का व्यक्तित्व प्रतिभा और मेहनत का दुर्लभ सम्मिश्रण रहा है. लक्ष्य को लेकर उनका संकल्प सभी के लिए अनुकरणीय है.