Barbigha:-दुर्गा पूजा मेला का उद्घाटन करने के लिए सदर प्रखंड के गवय गांव पहुंची लोजपा(रा) की युवा प्रदेश महासचिव सह वरिष्ठ भोजपुरी अभिनेत्री सीमा सिंह का स्थानीय लोगों के द्वारा भव्य स्वागत किया गया. गांव पहुंचते ही जितेंद्र मांझी की अगुवाई में सैकड़ो ग्रामीणों ने ढोल बजा बजाकर सीमा सिंह जिंदाबाद के नारे लगाना शुरू कर दिया.दरअसल गवय गांव में प्रत्येक साल दुर्गा पूजा के अवसर पर भव्य मेले का आयोजन किया जाता है.
इस बार मेला का उद्घाटन करने के लिए बतौर मुख्य अतिथि सीमा सिंह को पूजा समिति के सदस्यों ने आमंत्रित किया था. मेला का उद्घाटन करने से पहले सीमा सिंह ने गांव में स्थित माँ काली और विष्णु मंदिर में जाकर आशीर्वाद लेने के साथ-साथ गांव में स्थापित मां दुर्गा की प्रतिमा का पूजा अर्चना भी किया. स्टेज पर पहुंचते ही जितेंद्र मांझी के द्वारा फूल माला पहनकर और अंगवस्त्र देकर स्वागत किया गया.सीमा सिंह की एक झलक पाने के लिए वहां सैकड़ो की संख्या में लोगों उपस्थित रहे.लोगों को संबोधित करते हुए सीमा सिंह ने कहा कि आप लोगों द्वारा दिया गए प्यार और सम्मान के लिए मैं जीवन भर आभारी रहूंगी.
उन्होंने कहा कि चिराग पासवान ने बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट का नारा देकर बिहार को बदलने की दिशा में महत्वपूर्ण कार्य कर रहे हैं.यह अभियान तभी सफल होगा जब आप सभी लोगों का सहयोग मिलेगा. मैं खुद लोगों के जीवन स्तर में सुधार करने को लेकर अपने स्तर से काफी प्रयास कर रही हूं.क्षेत्रीय कलाकारों को फिल्मों के माध्यम से और अन्य लोगों को लघु उद्योग से जोड़कर रोजगार देने का प्रयास कर रही हूं. उन्होंने कहा कि बिहार में खासकर दलित और महादलित की स्थिति काफी दयनीय है.
इन लोगों के जीवन स्तर में सुधार करने को लेकर आज तक किसी भी राजनीतिक पार्टी ने कोई ठोस प्रयास नहीं किया है. जब तक लोगों का जीवन स्तर नहीं बदलेगा तब तक बिहार में बदलाव संभव नहीं है. मौके पर उपस्थित पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि मुन्ना यादव,चिंटू पासवान, मुकेश कुमार चिंटू,सुमन कुमारी, सौरभ कुमार,दीपू कुमार आदि लोगों ने भी सभा को संबोधित किया.