सांसद ने लाखों की योजनाओं का किया उद्घाटन..LJP नेता मधुकर कुमार भी रहे मौजूद..सांसद ने मंदिर में कसम खाकर कहीं दिल छू लेने बाली बात

Please Share On

Barbigha:-नवादा लोकसभा के लोजपा सांसद चंदन सिंह के द्वारा बरबीघा विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न गांव में बुधवार को लाखों की योजनाओं का उद्घाटन किया गया.उद्घाटन के दौरान उनके साथ लोजपा के पूर्व बरबीघा विधानसभा प्रत्याशी रहे मधुकर कुमार उर्फ डॉक्टर साहब के साथ काफी संख्या में स्थानीय कार्यकर्ता उपस्थित रहे.सबसे पहले वे बरबीघा नगर क्षेत्र के शेरपर गांव पहुंचे.गांव के श्री राम जानकी ठाकुरबाड़ी में आयोजित कार्यक्रम में पहुंचते ही सांसद चंदन सिंह और मधुकर कुमार का ग्रामीणों ने उन्हें फूलमाला पहनकर और अंग वस्त्र देकर भव्य स्वागत किया.

अपने संक्षिप्त संबोधन में उन्होंने कहा कि इस ठाकुरबाड़ी में मैं भगवान को साक्षी मानकर कहता हूं कि बरबीघा विधानसभा के विकास में कोई कसर नहीं छोड़ी है.मैंने आवंटित फंड में से सर्वाधिक फंड बरबीघा को ही दिया है. चुनाव जीतने के बाद सबसे पहले कोरोना ने और उसके बाद कैंसर जैसी घातक बीमारी ने मेरे कदमों को रोकने का प्रयास किया. लेकिन आप लोगों के आशीर्वाद प्यार और महादेव की कृपा से कैंसर को हराकर भी आपकी सेवा में पूरी तरह से समर्पित रहता हूँ.



बरबीघा विधानसभा के 234 गांव में से लगभग गांव में मैंने अपनी योजनाएं पहुंचाई है. बरबीघा नगर क्षेत्र के श्री बाबू चौक से लेकर गंगटी मोड तक सड़क निर्माण हमारे ही अथक प्रयास का नतीजा है. मैंने चीनी मिल और क्षेत्र में सिंचाई की समुचित व्यवस्था के लिए भी आवाज उठाई थी.भगवान ने चाहा और आप लोगों का आशीर्वाद रहा तो आगे भी आप लोगों की सेवा करता रहूंगा.

वही मधुकर कुमार ने कहा कि हम लोग सौभाग्यशाली है कि हमें चंदन सिंह जैसा सांसद मिला है.जो आधी रात भी कार्यकर्ताओं का फोन उठाकर समस्याओं का निराकरण करता है.शेरपर के अलावा,जमालपुर में पीसीसी ढलाई,मालदह में सीढ़ी घाट, लोदीपुर में कुआं का जीर्णोद्धार, और पनहेसा गांव में पीसीसी ढलाई का उद्घाटन किया गया.

 

शेरपर में लोगों को संबोधित करते सांसद चंदन सिंह

 

लोजपा नेता मधुकर कुमार का केक कार्ड मनाया जन्मदिन

उद्घाटन कार्यक्रम से पूर्व बरबीघा पहुंचते ही सांसद ने बरबीघा विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी रहे मधुकर कुमार उर्फ डॉक्टर साहब का केक काटकर जन्मदिन भी मनाया. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि मधुकर जी से मुझे हमेशा बड़ा भाई के जैसा ही प्यार मिलता रहा है.हमारे टीम के सबसे मजबूत साथी होने के साथ-साथ वे हमारे मार्गदर्शक भी हैं. मैं महादेव से प्रार्थना करता हूं कि उन्हें लंबी उम्र प्रदान करें ताकि इसी तरह हम लोगों के बीच हंसते मुस्कुराते रहें.

मधुकर कुमार उर्फ डॉक्टर साहब को केक खिलाते सांसद चंदन सिंह

इसके बाद वे सरैया गांव भी पहुंचे जहां बीते 23 अक्टूबर को गोली मार कर एक युवक हुई हत्या मामले में दोनों जिलों के एसपी से बात कर त्वरित कार्रवाई करने का निर्देश भी दिया.मौके पर कृष्ण मोहन सिंह उर्फ बुद्धन सिंह, डॉ विनोद कुमार,प्रोफेसर अरविंद सिंह,रंजीत कुमार, मिथिलेश कुमार उर्फ मिट्ठू सिंह, ठाकुरबाड़ी के सचिव धर्मेंद्र कुमार कोषाध्यक्ष अजय सिंह,गौतम कुमार,वीरेंद्र सिंह,हीरा सिंह, श्री राम जानकी ठाकुरबाड़ी के सेवक श्रवण सिंह, कार्यानंद सिंह,राजीव कुमार, रामकरण कुमार,राजनु जी,अमित कुमार,सिकंदर उर्फ सिको सिंह,विनय कुमार, सहित काफी संख्या में ग्रामीण लोग उपस्थित रहे.

Please Share On