लिंग आधारित हिंसा के खिलाफ कार्यक्रम का हुआ आयोजन..मुखिया साधना देवी भी हुई शामिल

Please Share On

Barbigha:-लिंग आधारित हिंसा के खिलाफ जागरूकता को लेकर बरबीघा प्रखंड के कुटौत पंचायत में कार्यक्रम का आयोजन किया गया.पीसीआई आर्गेनाइजेशन के बैनर तले आयोजित इस कार्यक्रम की अध्यक्षता पंचायत की मुखिया साधना देवी ने किया.इस कार्यक्रम में मुखिया के साथ-साथ तमाम जनप्रतिनिधि तथा काफी संख्या में पंचायत के लोग शामिल हुए.

मौके पर पीसीआई ऑर्गनाइजेशन के जिला कोऑर्डिनेटर अनिल कुमार ने उपस्थित लोगों को बताया कि लिंग आधारित हिंसा के रोकथाम को लेकर हमें अपने बेटियों को शिक्षित करने की आवश्यकता है. बेटियों को शिक्षित करने के साथ-साथ अपने बेटों को संस्कार देने का कार्य करें ताकि आने वाले समय में बेटे घर की महिलाओं के साथ-साथ समाज के बच्चियों को भी सम्मान दे सकें.वहीं मुखिया साधना देवी ने कहा कि प्रायः देखा जा रहा कि समाज में महिलाओं को अधिकांश मामले में दोषी ठहराते हुए प्रताड़ित किया जाता है. यहां तक की माता-पिता बेटे और बेटियों को पढ़ने लिखने में भी भेदभाव करते हैं.



समाज में आज भी बेटियों को वह अधिकार नहीं मिल पाया जो की बेटों को मिला है.समाज के इस कुंठित सोच को बदलकर ही लिंग आधारित हिंसा पर रोकथाम लगाई जा सकती है. मौके पर उपस्थित लोगों से मुखिया एवं अधिकारियों ने कहा कि आप लोग गांव में जाकर अभिभावकों से अपील करें कि बेटा बेटी में भेदभाव समाप्त करें.अब हर क्षेत्र में बेटियां भी अपना सफलता का परचम लहरा रही है. इस मौके पर वार्ड मेंबर दासजी,मंटू कुमार धीरेंद्र पासवान,रीता देवी पीतांबर कुमार इत्यादि लोगों उपस्थित रहे.

Please Share On