Barbigha:-देश की जानी-मानी दवा कंपनी अरिस्टो फार्मा के सीएसआर फंड के सौजन्य से मंगलवार को नगर परिषद बरबीघा के उपसभापति द्वारा तीन विद्यालयों में बच्चों के बीच स्कूल बैग का वितरण किया गया. इनमें से मध्य विद्यालय तेउस, कृष्ण मोहन प्यारे सिंह उच्च विद्यालय तेउस तथा प्लस टू महात्मा गांधी आदर्श उच्च विद्यालय बभनबीघा शामिल है.
प्लस टू उच्च विद्यालय तेउस में बैग वितरण कार्यक्रम शुरू करने से पहले महान शिक्षाविद् तथा बरबीघा विधानसभा के प्रथम विधायक रहे कृष्ण मोहन प्यारे सिंह उर्फ लाला बाबू के प्रतिमा पर उपसभापति के साथ अन्य लोगों द्वारा माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया गया.मौके पर उपस्थित छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए उपसभापति निधि कुमारी ने कहा कि आज मुझे उसे धरती पर आकर सेवा करने का मौका मिला जिसने लाला बाबूजी जैसे रत्न को पैदा किया था. मैं ऐसे धरती को नमन करता हूं. अपने राजनीतिक जीवन में ऐसे महापुरुषों को अपना आदर्श मानकर इसी तरह आगे भी जनसेवा करता रहूंगा.
दूसरी तरफ छात्र-छात्राओं से उन्होंने कहा कि माता-पिता या गुरु के डांट फटकार से कभी भी नाराज होकर जीवन में गलत कदम नहीं उठाना चाहिए.ये सभी हमारे भविष्य के प्रति चिंतित रहते हैं. इसलिए बच्चों को गलत कार्य करने से रोकते हैं.जीवन में माता-पिता और गुरु का आदर करने वाला व्यक्ति ही महान बनता है.
मौके पर उपस्थित विद्यालय के पूर्व प्राचार्य हरिशंकर सिंह ने कहा कि निधि कुमारी के जैसी सोच रखने बाली महिला नेत्री बहुत कम देखने को मिलते हैं. मैं इन्हें उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं देता हूं. उम्मीद करता हूं कि जनता ने जिस भरोसे से उनको अपना नेता माना है, उनके भरोसे पर खड़ा उतरकर समाज सेवा में एक अमित छाप छोड़ेंगी.
कार्यक्रम को पंचायत के मुखिया सिंकू देवी, राजपा नेता, गोपाल कुमार पंचायत समिति सदस्य मिंटू कुमार और राकेश कुमार सहित अन्य ने लोगों ने भी संबोधित किया.मौके पर उप मुखिया सदानंद सिंह, उमेश प्रसाद सिंह,चतुरानंद प्रसाद सिंह,समाजसेवी दीना प्रसाद सिंह, किशोर कुणाल ,रोहित कुमार चुन्नू कुमार,रुपेश कुमार राजू,अधिवक्ता सजीवन प्रसाद सिंह,प्राचार्य प्रेम कुमार,मोहमद सलाउद्दीन, सहित