इंटर कॉलेज हैंडबॉल प्रतियोगिता में एसकेआर कॉलेज बना विजेता..फाइनल मुकाबले में आर डी कॉलेज को 10-6 के अंतर से हराया

Please Share On

Barbigha:-नगर परिषद बरबीघा क्षेत्र के एसकेआर कॉलेज में मंगलवार को एकदिवसीय इंटर कॉलेज स्पोर्ट्स टूर्नामेंट के तहत हैंडबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.इस टूर्नामेंट में मुंगेर यूनिवर्सिटी के तहत कुल पांच कॉलेज के हैंडबॉल टीम ने हिस्सा लिया.टूर्नामेंट में मुख्य अतिथि के रूप में आर० डी० रोड कॉलेज शेखपुरा के प्राचार्य दिवाकर कुमार शामिल हुए.टूर्नामेंट की शुरुआत मुख्य अतिथि दिवाकर कुमार के द्वारा नारियल फोड़कर एवं पिता काटकर किया गया.

खेल शुरू करने से पहले मुख्य अतिथि के साथ एसकेआर कॉलेज के प्राचार्य डॉ नवल प्रसाद खेल प्रभारी परितोष कुमार सहित आदि द्वारा खिलाडियों से बारी बारी से परिचय लिया गया. प्रतियोगिता का पहला मुकाबला जेआरएस कॉलेज जमालपुर एवं आर डी कॉलेज शेखपुरा के बीच हुई.आर डी कॉलेज ने जेआरएस कॉलेज के तीन गोल के मुकाबले दस गोल करके पहला मुकाबला जीत लिया.दूसरे मैच में एसकेआर कॉलेज शेखपुरा ने जमालपुर कॉलेज जमालपुर को हरा कर अपना पहला मुकाबला जीत लिया. लीग मैच के बाद फाइनल मुकाबला एसकेआर कॉलेज बरबीघा और आर डी कॉलेज शेखपुरा के बीच खेला गया.



जिसमें एसकेआर कॉलेज के खिलाड़ियों ने दस गोल जबकि आर डी कॉलेज शेखपुरा के खिलाड़ियों ने छः गोल किए. इस तरह से 10-6 के अंतर से एसकेआर कॉलेज बरबीघा को विजेता घोषित किया गया. टूर्नामेंट में मैच रेफरी के रूप में नीरज कुमार, संजीव कुमार, बबलू कुमार और विकास कुमार ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.विजेता एवं उपविजेता टीम के खिलाड़ियों को मेडल और मोमेंटो देखकर सम्मानित किया गया.इस अवसर मुख्य अतिथि ने कहा कि खेल से आपसी भाईचारे और प्रेम सौहार्द की भावना बढ़ती है. विद्यार्थी जीवन के लिए पढ़ाई के साथ-साथ खेल भी एक महत्वपूर्ण हिस्सा होता है. उन्होंने जीतने वाले टीम को बधाई दी साथ ही हारने वाले टीमों के खिलाड़ियों को हतोत्साहित होने की बजाय और बेहतर प्रयास करने के लिए प्रोत्साहित किया.

वही डॉक्टर नवल प्रसाद ने कहा कि खेल के जरिए विद्यार्थियों में प्रतिस्पर्धा की भावना जागृत होती है.इसी भावना से उन्हें अन्य क्षेत्रों में भी सफल होने की प्रेरणा मिलती है.जीवन में पढ़ाई और खेल के साथ-साथ प्रतिस्पर्धा की भावना भी लक्ष्य की प्राप्ति में काफी सहायक सिद्ध होता है. इस मौके पर मुंगेर विश्वविद्यालय के तरफ से आब्जर्वर डॉ बलराज रजक,चयन समिति के सदस्य डॉ अमित कुमार और डॉ राकेश कुमार कार्यक्रम में स्पोर्ट इन चार्ज प्रो परितोष कुमार,स्पोर्ट काउंसिल के अध्यक्ष प्रो अशोक कुमार, अमर प्रसाद सिंह,डॉ वीरेंद्र पांडे,राजमनोहर कुमार, यू पी दास आदि लोग मौजूद थे

Please Share On