क्षेत्रीय दौरे पर पहुंचे सांसद का हुआ जगह जगह भव्य स्वागत..विरोधियों पर जमकर बरसे..कहा कैंसर नहीं हरा सका तो विरोधी क्या हरा पाएंगे

Please Share On

Barbigha:- कैंसर जैसी घातक बीमारी मुझे नहीं हरा पाई तो चंद विरोधी मुझे क्या हर पाएंगे.नवादा लोकसभा के लाखो जनता का आशीर्वाद मेरे साथ है.मैंने निस्वार्थ भाव से पूरे नवादा लोकसभा में जनहित मुद्दों का निराकरण करते हुए विकास कार्यों को अंजाम दिया है. तमाम  व्यस्तताओ के बावजूद में महीने में 20 से 25 दिन जनता के बीच रहता हूं. इसलिए क्षेत्र की जनता जब तक चाहेगी मैं तब तक उनकी सेवा में लगा रहूंगा.उक्त बातें नवादा लोकसभा के सांसद चंदन सिंह ने सदर प्रखंड के गवय गांव में आयोजित दंगल प्रतियोगिता के उद्घाटन के उपरांत जनता को संबोधित करते हुए कहा.

चंदन सिंह बुधवार को बरबीघा विधानसभा के क्षेत्रीय दौरे पर पहुंचे थे.सबसे पहले वे राजोपुर गांव पहुंचे. जहाँ कुछ दिन पहले पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष शिव शंकर पासवान के अचानक निधन के बाद पीड़ित परिवार से मिलकर दुःख प्रकट किया.यही नहीं धनतेरस के दिन अकाल मौत की गाल में समाये बिहटा गांव के दोनों मृतक युवको के परिवार से मिलकर जिला प्रशासन को तुरंत फोन किया और हर संभव सहायता जल्द से जल्द देने का निर्देश दिया.



पीड़ित परिवार से मिलते सांसद चंदन सिंह

इस मौके पर पंचायत की मुखिया नवीता शर्मा भी उपस्थित रही.इसके बाद गवय गांव पहुंचे जहां मां काली पूजा समिति के द्वारा आयोजित दंगल प्रतियोगिता में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए. आयोजन कर्ता संजय कुमार के द्वारा सांसद के साथ-साथ लोजपा के पूर्व विधानसभा प्रत्याशी रहे मधुकर कुमार उर्फ डॉक्टर साहब सहित अन्य लोगों का गुलदस्ता और अंग वस्त्र देकर स्वागत किया गया. इसके बाद दोनों ने संयुक्त रूप से पिता काटकर दंगल प्रतियोगिता का उद्घाटन किया.

मौके पर संसद ने कहा कि दंगल भारत के पौराणिक खेलों में से एक है. इस खेल के माध्यम से शारीरिक एक्टिविटी होती रहती है.जिससे कुश्ती लड़ने वाले लोग जीवन भर स्वस्थ रहते हैं. उन्होंने कुश्ती प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी पहलवानों को उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं भी दिया.

पहलवानों का हाथ मिलवाते बातें चंदन सिंह

लौटते समय बरबीघा गौशाला समिति के सदस्यों द्वारा भी सांसद का जोरदार स्वागत किया गया. गौशाला की व्यवस्था देखकर सांसद ने कहा कि गौ सेवा से बड़ा कोई सेवा नहीं है. उन्होंने गौशाला के विकास के लिए ₹100000 का तत्काल सहयोग राशि देने के साथ-साथ हर संभव सहयोग देने का भी भरोसा दिया.

गौशाला में गाय को गुड़ चना खिलाने सांसद

 

इसके अलावा में क्षेत्र की दिवंगत महिला चिकित्सक रही डॉक्टर प्रेमलता के निधन के उपरांत उनके परिजनों से मिलकर शोक संवेदना प्रकट किया. वे माउर गांव निवासी राजीव सिंह के माता के निधन के उपरांत उनके परिवारों से भी मिले.यही नही बरबीघा नगर क्षेत्र के दोनों प्रमुख छठ घाट मालती पोखर के तेतारपुर और गांधी सरोवर का भी निरीक्षण किया. उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन को फोन कर उन्होंने छठ प्रति महिलाओं की सुविधा के लिए हर संभव व्यवस्था करने का निर्देश दिया है.

मौके पर कृष्ण मोहन सिंह उर्फ बुधन सिंह, मुखिया प्रतिनिधि सुधीर कुमार,  कुमार,लाल बाबा, अविनाश कुमार काजू रजनीश कुमार सहित काफी संख्या में समर्थक उपस्थित रहे.

Please Share On